प्रतीकात्मक फोटो
बीते दिनों दिल्ली-एनसीआर में भीषण भूकंप के झटके ने लोगों को कंपा दिया था। अब एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। इस बार भूकंप ने अंडमान सागर को अपनी चपेट में लिया है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, गुरुवार सुबह 8:50 बजे के करीब अंडमान सागर के पास मलेशिया के इलाके में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया।
भूकंप का केंद्र भूकंप का केंद्र समुद्र के नीचे 75 किलोमीटर की गहराई में था, और यह 5.57 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था। यह भूकंप काफी तीव्र था और इसके झटके महसूस किए गए, लेकिन राहत की बात यह है कि अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान या हताहतों की खबर नहीं है। खबर अपडेट हो रही है….
ये भी पढ़ें-
KCR और अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले शख्स की चाकू घोंपकर हत्या, जानें मामला
झारखंड में 10वीं बोर्ड के इन विषयों की परीक्षा हुई रद्द, पेपर लीक का मामला