ऑस्ट्रेलिया का फाइटर प्लेन (प्रतीकात्मक)
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया और चीन के बीच अब ठन गई है। चीनी सेना के परमाणु सैन्य अभ्यास के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लड़ाकू विमान अब तस्मान सागर के ऊपर अपनी ताकत दिखा रहे हैं। मगर चीन से इससे बौखला गया है। ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्ल्स ने शुक्रवार को कहा कि चीनी नौसेना ने चेतावनी दी है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तस्मान सागर के ऊपर उड़ान भर रहे विमान एक गुप्त ‘लाइव-फायर’ अभ्यास के ऊपर से उड़ रहे हैं।
बता दें कि विनियामक ‘एयर सर्विसेस ऑस्ट्रेलिया’ ने दोनों देशों के बीच हवाई क्षेत्र में एक संभावित खतरे की चेतावनी व्यावसायिक पायलटों को दी है। चीन के तीन युद्धपोतों के ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट के पास अभ्यास करने के मद्देनजर चेतावनी दी गई, लेकिन मार्ल्स ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में चीन की ‘लाइव फायरिंग’ योजनाओं के बारे में एयरलाइनों से ही पता चला। मार्ल्स ने पर्थ में ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्प रेडियो से कहा, ‘‘हम स्पष्ट बता दें कि चीन ने कोई सूचना नहीं दी थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चीन ने एक अधिसूचना जारी की थी कि वह ‘लाइव फायरिंग’ करना चाहता है।
चीन की चेतावनी के बाद फाइटर विमानों ने बदला रास्ता
इससे मेरा तात्पर्य है कि एक प्रसारण एयरलाइनों या वस्तुतः तस्मान सागर के ऊपर उड़ रहे वाणिज्यिक विमानों द्वारा सुना गया था।’’ मार्ल्स ने कहा, ‘‘यह उन विमानों के लिए बहुत ही परेशान करने वाली बात थी जो उड़ रहे थे।’’ उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई नौसेना आम तौर पर ‘लाइव-फायरिंग’ अभ्यास की 12 से 24 घंटे पहले सूचना देती है ताकि एयरलाइनों को इसके लिए उचित योजना बनाने का समय मिल सके। लेकिन उन्होंने कहा कि सभी उड़ानों का मार्ग बदल दिया गया और किसी को भी खतरे में नहीं डाला गया। तस्मान सागर दक्षिण प्रशांत महासागर का एक सीमांत सागर है, जो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच स्थित है। (भाषा)