कांस्टेबल पति ने कर दी कांस्टेबल पत्नी की हत्या
पटना: बिहार के पटना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पुलिस कांस्टेबल पति ने अपनी कांस्टेबल पत्नी की हत्या कर दी। चौंकाने वाली बात ये है कि ये पति-पत्नी 2 दिन पहले ही महाकुंभ से स्नान करके पटना स्थित घर लौटे थे। पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
पटना में 22 फरवरी 2025 (शनिवार) को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां एक पुलिस कांस्टेबल पर अपनी पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि महाकुंभ से लौटने के बाद पति ने इस घटना को अंजाम दिया। कांस्टेबल पति पर लगे इस आरोप से पुलिस महकमे में भी सनसनी मची हुई है।
पटना की पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल पति ने इस घटना को पटना के पीरबहोर थाने के पुलिस क्वार्टर में अंजाम दिया है। हैरानी की बात ये है कि ये हत्या महाकुंभ से लौटने के दो दिन बाद हुई। पटना पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
पटना पुलिस ने क्या कहा?
पटना के टाउन ASP ने बताया कि पत्नी दो दिन पहले कुंभ स्नान करके लौटी थी। पुलिस के मुताबिक, हत्या का तरीका अभी स्पष्ट नहीं है। पति कांस्टेबल 2010 बैच का सिपाही है और वर्तमान में पुलिस लाइन में ही तैनात है। वो अपनी पत्नी के साथ रहता था।
महिला पीटीसी कांस्टेबल के परिजनों द्वारा महिला के पति कांस्टेबल के ऊपर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी कांस्टेबल पहले पटना के ग्रामीण एसपी का बॉडीगार्ड भी रह चुका है। वह अपनी पांच साल की बेटी के साथ पुलिस क्वार्टर में रहता था।
बेटी को नानी घर भेजा था
पटना के सिपाही का कमरा खोलते ही पुलिस भी कांप गई। अंदर के मंजर ने सबको दहला दिया। हत्या से ठीक दो दिन पहले पति-पत्नी महाकुंभ नहाकर लौटे थे। उसके बाद पति ने अपनी बेटी को उसकी नानी के घर भेज दिया और शनिवार को इस दर्दनाक घटना को अंजाम दिया। हत्या की सूचना मिलते ही टाउन ASP दीक्षा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। महिला का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने FSL टीम को भी जांच के लिए बुलाया है। शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद को हत्या का कारण माना जा रहा है। (इनपुट: बिट्टू कुमार)