Maharashtra

Image Source : PTI/FILE
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र: कर्नाटक में महाराष्ट्र के बस चालक से हुई मारपीट के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है। महाराष्ट्र सरकार ने इस पर बड़ा फैसला लिया है और महाराष्ट्र से कर्नाटक जाने वाली सभी ST बस सर्विसेज बंद कर दी गई हैं। महाराष्ट्र से कर्नाटक लगभग 50 से ज्यादा सरकारी बस जाती हैं। महाराष्ट्र से सरकार ने पूरी सेवा बंद कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

कुछ दिन पहले बेलगावी कर्नाटक में महाराष्ट्र की सरकारी बस के ड्राइवर को पीटा गया था, क्योंकि उसे कन्नड़ भाषा नहीं आती थी। आज भी महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बस चालकों द्वारा इस मामले को लेकर प्रदर्शन किया गया।

महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक का बयान भी सामने आया

महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने एमएसआरटीसी की एक बस पर हुए हमले के बाद शनिवार को कर्नाटक जाने वाली राज्य परिवहन बसों की सेवा रोकने का आदेश दिया। सरनाईक ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बेंगलुरु से मुंबई आने वाली बस पर शुक्रवार रात कर्नाटक के चित्रदुर्ग में कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ताओं ने हमला किया। मंत्री ने कहा कि कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ताओं ने ड्राइवर भास्कर जाधव का चेहरा भी काला कर दिया और उनके साथ मारपीट की। सरनाईक ने कहा कि जब तक कर्नाटक सरकार इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट नहीं करती, तब तक बस सेवाएं बहाल नहीं की जाएंगी।

बता दें कि महाराष्ट्र की सरकारी बस के ड्राइवर को पीटने का मामला तूल पकड़ रहा है और महाराष्ट्र सरकार भी इस मुद्दे को लेकर गरम तेवर दिखा रही है। ऐसे में ये साफ है कि जब तक कर्नाटक सरकार इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करती, तब तक ये मामला गरमाता रहेगा। इसकी वजह से उन यात्रियों को मुश्किल का सामना करना पड़ेगा, जिनकी महाराष्ट्र से कर्नाटक की यात्रा करने की योजना थी। (इनपुट: भाषा से भी)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version