Rewa Love zihad

Image Source : INDIA TV
रीवा में लव जिहाद का मामला

मध्य प्रदेश के रीवा में अधिवक्ताओं की गुंडागर्दी के चलते कोर्ट के अंदर ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जब पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को मौके से ले गई। इसके बाद माहौल शांत हुआ। मामला लव जिहाद से जुड़ा बताया जा रहा है। रीवा न्यायालय में एक प्रेमी जोड़ा रजिस्टर्ड मैरिज करने पहुंचा था, लेकिन न्यायालय में ही अधिवक्ताओं ने उसके साथ जमकर मारपीट की। स्थिति ऐसी बनी कि मौके पर पुलिस को पहुंच कर बीच बचाव करना पड़ा। 

पुलिस ने प्रेमी जोड़े को अधिवक्ताओं के बीच से निकाल कर सुरक्षित थाने पहुंचाया। इस दौरान बीच बचाव करने आए अधिवक्ताओं और पुलिस कर्मियों के साथ भी अधिवक्ताओं की झड़प हो गई।

क्या है मामला?

रीवा के रहने वाले युवक-युवती शादी करने कोर्ट पहुंचे थे। युवती अपने प्रेमी के साथ बुर्का पहन कर न्यायालय पहुंची थी और अधिवक्ता चेंबर में अधिवक्ता के साथ शादी से संबंधित प्रकिया को समझ रही थी। इसी दौरान अन्य अधिवक्ताओं ने युवक से पूछताछ शुरू कर दी तो युवक ने खुद को मुस्लिम बताया, जबकि युवती हिन्दू थी और ब्राह्मण समाज से थी। ऐसे में अधिवक्ताओं ने युवक को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। बीच बचाव करने आई युवती और अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की गई।

पुलिस ने प्रेमी जोड़े को बचाया

लव जिहाद का मामला जानकार पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद युवक और युवती को अधिवक्ताओं की भीड़ से बचा कर थाने पहुंचाया। युवती को पुलिस जीप से थाने ले जाया गया। वहीं, युवक को थाना प्रभारी स्कूटी में बैठाकर न्यायालय से भागे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं, संघ कार्यकर्ताओं ने कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कहते हुए बताया कि युवती गर्भवती और करीब डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

(रीवा से अशोक मिश्रा की रिपोर्ट)

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version