विराट कोहली

Image Source : AP
विराट कोहली

Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली पिछले कुछ समय से ODI में अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। वनडे क्रिकेट में स्पिनर उनके लिए परेशानी बन रहे हैं। वनडे में कोहली को लगातार छह बार स्पिन गेंदबाजों ने आउट किया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान लेग स्पिनर आदिल रशीद के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए थे। वह बांग्लादेश के खिलाफ कलाई के स्पिनर रिशाद हुसैन की गेंद को कट करने के प्रयास में बैकवर्ड प्वाइंट पर कैच दे बैठे थे। अब उन्होंने स्पिन का तोड़ निकालने के लिए स्पिनर्स के खिलाफ जमकर प्रैक्टिस की है। 

तय समय से पहले ही प्रैक्टिस करने पहुंचे कोहली

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के मैच से पहले स्पिन गेंदबाजों के सामने जमकर अभ्यास किया। पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे कोहली प्रैक्टिस के निर्धारित समय से दो घंटे पहले ही आईसीसी एकेडमी में पहुंच गए थे। इसमें कोई हैरानी नहीं है कि उन्होंने प्रैक्टिस के दौरान अधिकतर स्पिन गेंदबाजों का सामना किया। इनमें लेग स्पिनर, ऑफ स्पिनर और बाएं हाथ के स्पिनर शामिल थे।

पाकिस्तान के पास है अबरार अहमद जैसा स्पिनर

भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई के मैदान पर खेला जाएगा। इस ग्राउंड पर विराट कोहली को पाकिस्तान के अबरार अहमद जैसे स्पिनर का सामना करना पड़ सकता है और इसलिए वह अच्छी तरह से तैयार होकर मैदान पर उतरना चाहते हैं। पाकिस्तान की टीम में बाएं हाथ के स्पिनर खुशदिल शाह और ऑफ स्पिनर सलमान आगा भी शामिल हैं। यह दोनों भले ही कामचलाऊ स्पिनर हैं लेकिन अनुकूल परिस्थितियों में किसी भी तरह की बल्लेबाजी को परेशानी में डाल सकते हैं। 

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बनाए थे 765 रन

विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 11 मैच में 765 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद वह इस फॉर्मेट में रन बनाने के लिए जूझते रहे हैं। उन्होंने इसके बाद वनडे में छह पारियों में 22.83 की औसत से केवल 137 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। 

यह भी पढ़ें: 

भारत के खिलाफ कैसी होगी पाकिस्तान की Playing 11? बाबर, रिजवान सहित इन प्लेयर्स को मिल सकती है एंट्री

शुभमन गिल को लेकर वर्ल्ड कप विजेता कप्तान की बड़ी भविष्यवाणी, बताया क्यों हैं वह स्पेशल खिलाड़ी

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version