होटल मालिक से मारपीट करते बदमाश
झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ क्षेत्र के पहाड़िला गांव में बदमाशों ने होटल पर हमला कर लूटपाट और तोड़फोड़ की। बदमाशों ने होटल मालिक कैलाश सैनी को इतना पीटा कि उसके हाथ-पैर टूट गए। गंभीर हालत में उसे जयपुर रेफर किया गया है। घटना रात करीब 8:15 बजे “द माउंटेन होटल एंड फैमिली रेस्टोरेंट” पर हुई। कैम्पर गाड़ी से पहुंचे हमलावरों के हाथों में जीआई पाइप, सरिए और लाठियां थीं। उन्होंने होटल के बाहर बुलाकर कैलाश पर ताबड़तोड़ वार किए।
हमलावरों ने न केवल होटल में तोड़फोड़ की बल्कि होटल के सामने खड़ी गाड़ी को टक्कर मारकर उसके शीशे तोड़ दिए। इसके बाद बदमाशों ने कैलाश के गले से सोने की चेन, अंगूठी और कैश काउंटर से 10 हजार रुपये लूट लिए। साथ ही टीवीएस शोरूम का नकद कलेक्शन भी छीन लिया।
घटना का वीडियो किया वायरल
बदमाशों ने होटल मालिक को बेरहमी से पीटने के बाद घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल कैलाश सैनी को पहले उदयपुरवाटी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। घटना से आक्रोशित लोग बड़ी संख्या में गोठड़ा थाने पहुंचे और थानाधिकारी हरदयालसिंह यादव को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि इलाके में बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए पुलिस को ठोस कदम उठाने होंगे।
पुलिस को ज्ञापन सौंपते ग्रामीण
पुलिस जांच में जुटी, जयपुर भेजी गई टीम
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पीड़ित के बयान दर्ज करने के लिए एक पुलिस टीम जयपुर भेजी गई है। इलाके में बढ़ते अपराधों और बदमाशों के बेखौफ होते रवैए से ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में कब तक कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर पाती है।
(झुंझुनूं से अमित शर्मा की रिपोर्ट)