यूजर्स ने IIT वाले बाबा को किया ट्रोल।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ। हालांकि इस मैच में भारत की जीत हुई, लेकिन इस मैच के बाद महाकुंभ में मशहूर हुए IIT वाले बाबा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, मैच से पहले IIT वाले बाबा ने भविष्यवाणी की थी कि टीम इंडिया पाकिस्तान से हार जाएगी। वहीं अब टीम इंडिया ने इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया है, जिसके बाद IIT वाले बाबा को यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
इंस्टाग्राम पर ‘Unityaxom‘ नाम के एक अकाउंट से IIT वाले बाबा को ट्रोल करते हुए तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें भारत के लोगों को IIT वाले बाबा का पीछा करते हुए दिखाया गया है। वहीं एडिटेड IIT वाले बाबा की तस्वीर के सामने लिखा है ‘आइये, गोला से भागने का टाइम आ गया है।’ इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है “Kohli rocked, IIT Baba shocked”। एक अन्य पोस्ट में ‘the_secularsociety‘ नाम के अकाउंट से IIT वाले बाबा की एक तस्वीर शेयर की गई है। इस तस्वीर पर नीचे लिखा है ‘अब अंडरग्राउंड होने का समय आ गया है’। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है “ये क्या हो गया बाबा जी”। ‘desi_bhayo88‘ नाम के एक इंस्टा अकाउंड से IIT वाले बाबा और जय शाह की तस्वीर को एडिट करके पोस्ट किया गया है। इसमें लिखा है ‘दिल छोटा मत कर, इंटरनेशनल स्क्रिप्ट राइटर के सामने किसी की भविष्यवाणी नहीं चलती’।
एक्स पर माफी मांगते हुए किया पोस्ट
वहीं सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद IIT वाले बाबा ने माफी मांगी है। एक्स पर एक पोस्ट करके उन्होंने कहा है कि मुझे मन ही मन पता था कि इंडिया जीतेगा। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर Abhay Singh (IIT BOMBAY) के अकाउंट से उन्होंने लिखा, ‘मैं सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहता हूं और आप सभी से जश्न मनाने के लिए कहना चाहता हूं, यह पार्टी का समय है। मुझे मन ही मन पता था कि इंडिया जीतेगा।’
टीम इंडिया की शानदार जीत
बता दें कि भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम को धमाकेदार अंदाज में 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में भारतीय टीम के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका ये फैसला गलत साबित हुआ। पूरी पाकिस्तानी टीम सिर्फ 241 रनों पर ही सिमट गई। इसके बाद भारतीय टीम ने विराट कोहली के शतक की बदौलत आसानी से टारगेट हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें-
भारत ने पाकिस्तान को चारों खाने किया चित्त, राजनीतिक हस्तियों ने कुछ इस तरह दी बधाई