महारानी के जज्बे की कहानी
ओटीटी प्लेटफॉर्म आए दिन दर्शकों को अपने कंटेंट के भंडारे से कुछ-न-कुछ नया परोसता रहता है, जिसे बड़े प्यार लोग देखते भी हैं। आए दिन नई-नई वेब सीरीज हमें देखने को मिलती रहती हैं। उनमें से कुछ वेब सीरीज तो इतनी बेहतरीन है कि लोग आज भी इन्हें बड़े चाव से देखना पसंद करते हैं। अगर आप ड्रामा-थ्रिलर के साथ-साथ राजनीति का मजा उठाना चाहते हैं और ऐसी ही सीरीज देखने के लिए कंटेंट ढूंढ़ रहे हैं तो हम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन लेकर आए हैं, जिसका नया सीजन जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने वाला है। इस सीरीज को आईएमडीबी पर भी तगड़ी रेटिंग मिली है। अगर आपने इसका पहला एपिसोड देख लिया तो बिना रुके पूरी सीरीज अंत तक देखते ही रह जाएंगे।
धांसू ऑल इन वन सीरीज
अगर आप भी क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं तो हम आपके लिए आज एक जबरदस्त धांसू सीरीज लेकर आए हैं, जिसे दर्शकों से इतना प्यार मिला है कि इसके तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं। अब मेकर्स इस धमाकेदार सीरीज का चौथा सीजन लेकर आने वाले हैं। इस एक ही सीरीज में दर्शकों को खून-खराबा, इमोशनल, क्राइम और राजनीति सब कुछ एक साथ देखने को मिलेगा। दरअसल, हम जिस वेब सीरीज की बात कर रहे है उसका नाम ‘महारानी’ है। ‘महारानी’ को साल 2021 में ओटीटी पर रिलीज किया गया था। इसे लोगों ने काफी पसंद किया था, जिसके बाद तीन सीजन आए। इसकी कहानी सत्ता की लड़ाई के ईद-गिर्द घूमती रहती है।
भरपूर मिलेगा सस्पेंस
हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज ‘महारानी 4’ की शूटिंग में बिजी है, जिसकी हाल ही में उन्होंने झलक शेयर की थी। ओटीटी दर्शक लंबे समय से इस सीरीज के चौथे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। राजनीति पर बेस्ड यह वेब सीरीज इन दिनों सुर्खियों में हैं क्योंकि ‘महारानी 4’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। सुभाष कपूर द्वारा बनाई गई इस सीरीज के अब तक 3 सीजन आ चुके हैं। इस सीरीज के सीजन 1 का निर्देशन करण शर्मा ने किया था, सीजन 2 का निर्देशन रवींद्र गौतम ने किया था और सीजन 3 का निर्देशन रवि भावे ने किया। सीरीज में हुमा कुरैशी के साथ सोहम शाह, अमित सियाल, कानी कुसरुति और इनामुलहक भी हैं। इस सीरीज को आप सोनी लीव पर देख सकते हैं।