PM Narendra Modi

Photo:PTI पीएम नरेंद्र मोदी

MP Investors Summit: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इस समिट का उद्घाटन किया है। हालांकि, वे अपने तय समय से करीब 30 मिनट देरी से पहुंचे। उन्होंने देरी से पहुंचने के लिए सभी उपस्थित गणमान्य लोगों से क्षमा मांगी और बताया कि आज 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा है। मेरा राज भवन से निकलने और बच्चों के परीक्षा के लिए निकलने का समय एक ही था, बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, बच्चे बिना कठिनाई के परीक्षा केन्द्र पहुंच जाएं; यही कारण है कि मैं राजभवन से 15 से 20 मिनट देरी से निकला। इसलिए मुझे यहां आने में देरी हुई। 

भोपाल अर्थ 17 मप्र सम्मेलन मोदी अर्थव्यवस्था विश्व बैंक का कहना है कि भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा: प्रधानमंत्री मोदी (तस्वीर के साथ) भोपाल, 24 फरवरी (भाषा) प्र

भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा

धानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि विश्व बैंक ने विश्वास व्यक्त किया है कि भारत आने वाले वर्षों में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा। निवेशकों और उद्योगपतियों के लिए राज्य की असीम संभावनाओं को प्रदर्शित करने के लिए भोपाल में आयोजित ‘निवेश मध्य प्रदेश – वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2025’ का उद्घाटन करने के बाद मोदी ने यह बात कही। विश्व बैंक ने हाल ही में अपनी ‘वैश्विक आर्थिक संभावना’ रिपोर्ट में कहा है कि भारत अगले दो वर्षों तक सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने साथ ही कहा कि विनियमन आयोग राज्यों में निवेश के अनुकूल नियामक परिवेश बनाने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक ‘एयरोस्पेस’ कंपनियों के लिए शीर्ष आपूर्ति श्रृंखला के रूप में उभर रहा है। मोदी ने कहा कि कपड़ा, पर्यटन और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में आने वाले वर्षों में करोड़ों नौकरियां सृजित होंगी। 

‘डबल इंजन’ सरकार से विकास की गति दोगुनी हुई

प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश सरकार की 18 नई नीतियों का भी अनावरण किया, जिनका उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्य में बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित करना है। मोदी ने कहा, ‘‘ बेहतरीन प्रतिभाओं और संपन्न उद्योगों के साथ, मध्य प्रदेश एक पसंदीदा व्यवसाय स्थल बन रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मध्य प्रदेश में ‘डबल इंजन’ सरकार बनने के बाद विकास की गति दोगुनी हो गई है।’’ मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश भारत में इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में क्रांति लाने वाले अग्रणी राज्यों में से एक है। उन्होंने साथ ही कहा कि देश में स्वास्थ्य और कल्याण के क्षेत्र में अनेक अवसर हैं।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version