काशी विश्वनाथ

Image Source : SOCIAL MEDIA
काशी विश्वनाथ

भगवान भोलेनाथ की नगरी कही जाने वाली काशी के VIP श्रद्धालुओं के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने मंदिर में 25 से 27 फरवरी तक सभी वीआईपी दर्शन की सुविधा पर रोक लगा दी है, यानी इन 3 दिनों तक मंदिर में हर व्यक्ति सामान्य नागरिक की तरह ही दर्शन कर पाएंगे। मंदिर प्रशासन ने फैसला शहर में श्रद्धालुओं की अधिक संख्या को देखते हुए लिया है। मंदिर प्रशासन ने बताया है कि महाकुंभ से भारी तदाद में श्रद्धालु काशी में दाखिल हो रहे हैं।

इतने लाख लोग आ रहे रोज

आगे बताया कि अब तक पर्व या किसी विशेष तिथि पर काशी विश्वनाथ में 5 से 6 लाख ही श्रद्धालु आया करते थे, हालांकि जब से महाकुंभ शुरू हुआ है, उसके बाद से रोजाना करीबन 7 लाख या इससे अधिक श्रद्धालु काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए आ रहे हैं। ऐसे में मंदिर प्रशासन ने किसी भी मुश्किल हालात से बचने के लिए यह फैसला लिया है।

महाशिवरात्रि पर 15 लाख तक जुट सकती है भीड़

आगे कहा गया कि संभावना है कि महाशिवरात्रि के दिन (26 फरवरी) श्रद्धालुओं की संख्या 14 से 15 लाख के बीच हो सकती है। ऐसे में मंदिर प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। मंदिर प्रशासन हर हाल में बीड़ को मैनेज करने की युक्ति में जुटा हुआ है। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण ने लोगों से अपील की है कि महाशिवरात्रि के दिन अपनी सुविधानुसार पर्याप्त समय लेकर ही दर्शन करने आए क्योंकि लाइन लगने में आपका काफी समय खराब हो सकता है। श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए पेन, कंघा, मोबाइल, बेल्ट व अन्य इलेक्ट्रानिक सामान, चाबी आदि घर या होटल में छोड़कर आएं।

साथ ही बुजुर्ग और बच्चों को भीड़ से बचने की सलाह दी गई है। कहा गया कि उनके लिए मंदिर प्रशासन ने घर बैठकर बाबा के दर्शन करने की व्यवस्था की है। ऐसे में आप सभी लाइव बाबा के दर्शन करें।

ये भी पढ़ें:

महाशिवरात्रि पर UP Police अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था होगी मजबूत, DGP ने सभी आला अधिकारियों को दिए निर्देश

Mahakumbh: महाकुंभ 2025 मेले में बनेगा विश्व रिकॉर्ड, स्वच्छता अभियान के तहत जुटेंगे 15 हजार सफाई कर्मचारी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version