प्रतीकात्मक फोटो
सीबीएसई (CBSE) ने 2026 से कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित करने के लिए मसौदा नियमों को मंजूरी दी है। इसके तहत दो चरणों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहला चरण फरवरी-मार्च में और दूसरा चरण मई में होगा। दोनों परीक्षाएं पूर्ण पाठ्यक्रम पर आयोजित की जाएंगी।
ड्राफ्ट में क्या है?
- कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के दोनों चरणों में पूरा पाठ्यक्रम शामिल किया जाएगा।
- पहला चरण फरवरी-मार्च में आयोजित होगा, जबकि दूसरा चरण मई में होगा।
- परीक्षा के दोनों चरणों के लिए अलग-अलग रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।
- हालांकि, प्रैक्टिकल या आंतरिक मूल्यांकन (Internal Assessment) केवल एक बार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें-
बिहार में SI पदों पर निकली भर्ती, आवेदन करने की योग्यता से लेकर जानें हर एक जरूरी डिटेल
JEE Main 2025 सेशन 2 के आवेदन में क्या नहीं कर सकेंगे सुधार, NTA ने नोटिस जारी कर बताया