इंडिया टीवी स्पीड न्यूज एजुकेशन कॉन्क्लेव
क्या आप कॉलेज के सेलेक्शन को लेकर टेंशन में हैं? क्या एडमिशन को लेकर टेंशन में हैं? या फिर नई एजुकेशन पॉलिसी को लेकर असमंजस में हैं? ऐसे ढेर सारे सवालों के जवाब आपको इंडिया टीवी स्पीड न्यूज एजुकेशन कॉन्क्लेव में मिलेंगे। स्कोप कन्वेंशन सेंटर, प्रगति विहार, गेट नंबर- 18, नई दिल्ली पर होनेवाले इस कॉन्क्लेव की शुरुआत 27 फरवरी को सुबह 9.30 बजे से होगी। इसे आप इंडिया टीवी के स्पीड न्यूज चैनल पर देख पाएंगे। दिन भर चलनेवाले इस एजुकेशन कॉन्क्लेव में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि होंगे। उनके अलावा पॉलिसी मेकर्स, शिक्षाविद, देश की टॉप यूनिवर्सिटीज के वाइस चांसलर्स, यूजीसी, एआईसीटीई, एनटीए, एनसीईआरटी, आईआईटी और आईआईएम के अधिकारी शामिल होंगे।
चर्चा का विषय
27 फरवरी को सुबह 9.30 बजे से आयोजित होने वाले इस एजुकेशन कॉन्क्लेव में भावी पीढ़ियों पर शिक्षा नीतियों का प्रभाव, विदेश में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की बढ़ती प्रवृत्ति, शिक्षा में कोचिंग संस्थानों की उभरती भूमिका और भारत की शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए रणनीतिक पहल पर चर्चा होगी।
उद्देश्य
इस एजुकेशन कॉन्क्लेव का उद्देश्य भारत के शिक्षा परिदृश्य को बढ़ाने पर रचनात्मक चर्चाओं को सुविधाजनक बनाना है। साथ ही अधिक सुलभ, निष्पक्ष और स्ट्रक्चर्ड एजुकेशन सिस्टम के लिए समाधान विकसित करना और विकसित हो रहे शैक्षिक पारिस्थितिकी तंत्र(Evolving educational ecosystem) में छात्रों और शिक्षकों के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करना है।