Jos Buttler

Image Source : GETTY
जोस बटलर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 8वां मुकाबला अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच 26 फरवरी को गद्दाफी स्टेडियम लाहौर में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड को 8 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद क्रिकेट जगत में इंग्लैंड की फजीहत हो रही है, साथ ही में जोस बटलर की कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं। इस बीच मैच खत्म होने के बाद जब अंग्रेज कप्तान जोस बटलर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उनसे उनकी कप्तानी के फ्यूचर पर सवाल पूछा गया। इस सवाल का जवाब उन्होंने सीधे तरीके से नहीं दिया।

बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड का प्रदर्शन

जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड ने 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। उसके बाद बटलर की ही कप्तानी में इंग्लैंड ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप, 2024 टी20 वर्ल्ड कप और अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेला, लेकिन तीनों ही टूर्नामेंट में उनकी टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सकी। 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में अंग्रेज टीम टीम सातवें स्थान पर रही थी, जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम टॉप 4 में जगह बनाने में कामयाब रही थी। इस बीच बटलर ने अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद ये साफ कर दिया है कि वो कप्तानी छोड़ने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं ले रहे हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच हारने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जोस बटलर ने इस बात को माना कि उन्हें अपने विकल्पों पर फिर से विचार करना होगा। बटलर ने कहा कि उन्हें लगता है कि रिजल्ट वैसा नहीं रहा जिसकी वो उम्मीद कर रहे थे, जहां उन्हें होना चाहिए और उन्हें व्यक्तिगत रूप से सभी संभावनाओं पर विचार करने की जरूरत है। बटलर का मानना है कि उन्हें फिर से इंग्लैंड को उस स्तर पर लाना होगा, जहां उनकी टीम को व्हाइट बॉल क्रिकेट में होना चाहिए। बटलर को अब व्यक्तिगत रूप से यह पता लगाना होगा कि क्या वो इस इंग्लैंड की टीम में समस्या का हिस्सा हैं या समाधान का हिस्सा हैं।

बटलर ने कप्तानी को लेकर कही बड़ी बात

बटलर ने आगे अपनी कप्तानी को लेकर कहा कि वो अभी यहां कोई इमोशनल डिसीजन नहीं लेने जा रहा। जब भी वो अपनी कप्तानी पर कोई फैसला लेंगे तो सबसे पहले मीडिया के साथ बात करेंगे। उन्हें अभी ये समझने के लिए थोड़ा समय चाहिए कि टीम के हित में इस वक्त क्या सही है और क्या गलत। उन्होंने माना कि, टॉप पर बैठे लोग इंचार्ज हैं और आगे जो भी वो फैसला लेंगे वो टीम की हित को ध्यान में रखते हुए लेंगे।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version