HMD, HMD Smartphones, HMD SMartphones Launch, Tech news

Image Source : फाइल फोटो
HMD जल्द लॉन्च करेगा एक नया स्मार्टफोन।

MWC 2025 के लिए अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं। यह इवेंट 3 मार्च से शुरू होने जा रहा है। स्मार्टफोन लवर्स के लिए यह इवेंट कई बड़े सरप्राइज और नए लॉन्च लेकर आने वाला है। नोकिया स्मार्टफोन बनाने वाली HMD भी MWC 2025 में अपना नया स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अपकमिंग डिवाइस को लेकर टीजर भी जारी कर दिया है। आइए आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

आपको बता दें कि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट से पहले HMD ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X से एक वीडियो पोस्ट किया है। कंपनी ने टीजर वीडियो के साथ ही अपने अपकमिंग इवेंट की डेट का भी खुलासा कर दिया है। कंपनी ने बताया कि वह MWC 2025 के दौरान 2 मार्च को एक इवेंट आयोजित करने जा रही है। टीजर वीडियो में कंपनी ने बार्सिलोना लोगो के साथ HMD Fusion जैसे फोन की झलक दिखाई है। 

HMD की तरफ से X पर जारी किए गए टीजर वीडियो से इस बात का भी खुलासा हो गया है कि कंपनी MWC इवेंट के दौरान एक नहीं बल्कि दो स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। स्मार्टफोन्स के साथ-साथ कुछ दूसरे प्रोडक्ट भी लॉन्च किए जा सकते हैं। MWC 2025 में HMD Amped Buds और इन-ईयर ईयरबड्स देखने को मिल सकते हैं। इनमें प्रेस टू रिलीज मैकेनिज्म और साथ वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। 

HMD ने लॉन्च किया  Aura² स्मार्टफोन

आपको बता दें कि HMD की तरफ से हाल ही में  Aura² स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसे इंटरनेशनल मार्केट में पेश किया है। इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच का IPS HD+ LCD पैनल मिलता है। अगर आप एक सस्ता और टिकाऊ स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो यह एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसमें कंपनी ने 4GB की रैम और 256GB की स्टोरेज उपलब्ध कराई है। इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का आटोफोकस कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी ने इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी दी है जो कि 10W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

यह भी पढ़ें- BSNL ने 365 दिन तक रिचार्ज की टेंशन कर दी खत्म, सस्ते प्लान में डेली मिलेगा 2GB डेटा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version