किसानों का ऐलान सुन चंडीगढ़ पुलिस हुई मुस्तैद, बदल दिए जिले के 12 रूट; 2500 जवान भी चप्पे-चप्पे पर तैनात


Punjab, chandigarh

Image Source : ANI
प्रतीकात्मक फोटो

पंजाब किसानों की कूच की घोषणा को देखते हुए पुलिस ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। चंडीगढ़ पुलिस ने शहर में एंट्री करने वाले 12 रास्तों को डायवर्ट कर दिया है और कड़ी सुरक्षा का प्रबंध कर दिया है। जानकारी दे दें कि किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां ने हाल ही में ऐलान किया कि 5 मार्च को किसान चंडीगढ़ में प्रदर्शन करेंगे। इस ऐलान के बाद से ही चंडीगढ़ पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है।

2500 पुलिसकर्मी तैनात

किसानों के चंडीगढ़ कूच के ऐलान को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने चंडीगढ़ में एंट्री करने वाले 12 पॉइंट्स पर रूट डायवर्ट किए हैं और उन सभी जगहों पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी है। चंडीगढ़ के अंदर और तमाम बॉर्डरों पर करीब 2500 पुलिसकर्मी और सीनियर अफसर तैनात किए जाने का आदेश दे दिया गया है। पूरे शहर में 12 स्पेशल नाकों पर करीबन 1200 पुलिसकर्मी के अलावा एसएचओ व डीएसपी की तैनाती रहेगी। इसके अलावा चंडीगढ़ पुलिस,  पंजाब पुलिस के साथ भी लगातार संपर्क में रहेगी। 

चंडीगढ़ पुलिस ने जिन रूटों को डायवर्ट किया है उन सभी रूटों पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी है ताकि किसान पहले ही जिले में अपने एंट्री न कर सकें। साथ ही ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर आम लोगों से अपील की है कि वो चंडीगढ़ में आने से पहले डाइवर्ट रूटों को देखकर ही पहुंचे।

किन रूटों को किया गया डायवर्ट?

  1. जीरकपुर बैरियर
  2. फैंदा बैरियर
  3. मुल्लापुर (बैरियर)
  4. नया गांव (बैरियर)
  5. सेक्टर 48/49 (डिवाइडिंग रोड)
  6. सेक्टर 49/50 (डिवाइडिंग रोड)
  7. सेक्टर 50/51 (जेल रोड)
  8. सेक्टर 51/52 (मटौर बैरियर)
  9. सेक्टर 52/53 (कजहेड़ी चौक)
  10. सेक्टर 53/54 (फर्नीचर मार्केट)
  11. सेक्टर 54/55 (बैरियर)
  12. सेक्टर 55/56 (पलसोरा बैरियर)

ये भी पढ़ें:

किसानों संग बैठक पर भगवंत मान बोले- मैं बैठक रद्द कर देता हूं, आप मोर्चा जारी रख सकते हैं
किसानों के धरने से पहले पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन, कई किसान नेता हिरासत में लिए गए

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version