सांकेतिक फोटो।
महाराष्ट्र के बीड जिले के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड को लेकर राज्य में राजनीतिक बवाल जारी है। PTI के मुताबिक, मासजोग गांव के सरपंच देशमुख को बीते साल दिसंबर महीने में एक ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली की कोशिश को विफल करने के प्रयास के कारण अगवा कर लिया गया था। इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई थी। अब इस हत्याकांड की भयानक और दिल दहला देने वाली तस्वीरें भी सामने आ गई हैं।
निर्वस्त्र किया फिर बेरहमी से हत्या
बीड जिले के मासजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड की दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरो में साफ दिखायी दे रहा है की सरपंच को कैसे पहले निर्वस्त्र किया गया, फिर उसे बेरहमी से पाइप और अन्य हथियारों से पीटा गया। एक तस्वीर में दिख रहा है की सरपंच देशमुख को अर्धमरा करने के बाद आरोपी सुदर्शन घुले ने उसपर पेशाब भी किया। पुलिस ने देशमुख के हत्या की इन तस्वीरों को चार्जशीट में शामिल किया है।
अब तक 7 लोगों की गिरफ्तारी
मासजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड के मामले में लगातार हंगामा जारी है। पुलिस ने इस केस में राज्य मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस ने एक व्यक्ति को वांछित आरोपी भी घोषित किया है।
धनंजय मुंडे पर इस्तीफे का दबाव
संतोष देशमुख हत्या का मुख्य आरोपी वाल्मीकि कराड मंत्री धनंजय मुंडे का करीबी था। खुद धनंजय मुंडे भी कई बार सार्वजनिक तौर पर कह चुके हैं कि वाल्मीकि कराड उनका बेहद करीबी है। अब संतोष देशमुख की हत्या की तस्वीरें सामने आने के बाद धनंजय मुंडे पर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया है। जानकारी के मुताबिक, देर रात उपमुख्यमंत्री अजित पवार के घर एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में संतोष देशमुख हत्या के मुद्दे पर चर्चा हुई है।