Bhilwara man First make friendship then rape by mixing intoxicant in coffee rajasthan police arreste

Image Source : INDIA TV
बलात्कार मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के विजयनगर में छात्राओं के साथ हुए यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग कांड की मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि भीलवाड़ा में इसी तरह का एक सनसनीखेज मामला सोमवार को उजागर हुआ। शहर में युवती के साथ दोस्ती कर उसके साथ कैफे हाउस में बलात्कार करने और एक साल तक यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने आरोपी के एक साथी पर भी अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देने और बलात्कार करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए वारदात में लिप्त आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि रविवार देर रात युवती ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी भवानीनगर निवासी अशरफ अली उर्फ अशरफ लाला (20), सनवीर मोहमद नीलगर (23), शाहरूख खान उर्फ बबलू रंगरेज (30), सोहेब शेख (24), खालिद उर्फ दुल्हा (25) एवं आमिर खान पठान (31) तथा बाबाधाम क्षेत्र निवासी सोयबनूर मोहमद मंसूरी उर्फ शोयम (22) व तिलकनगर निवासी फैजान गौरी मंसूरी (24) को गिरफ्तार किया। पीड़िता का आरोप है कि उसकी सहेली ने मार्च 2024 में शहर के एक कैफे पर बुलाया। यहां पहले से उसका भाई अशरफ अली उर्फ अशरफ लाला एवं बबलू मौजूद थे। 

ब्लैकमेल और बलात्कार 

इसके थोड़ी देर बाद बबलू कॉफी लेकर आया। बबलू ने पीड़िता को कॉफी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। कैफे में काम करने वाले बबलू ने कैफे संचालकों की सहमति से अशरफ को कैफे में बनी केबिन दी। इसमें अशरफ पीड़िता को ले गया एवं केबिन के बाहर सहेली व बबलू निगरानी रख रहे थे। यहां अशरफ ने नशे की हालत का फायदा उठाकर बलात्कार किया और वीडियो बनाया। इस दौरान उन्होंने पीड़िता के आपत्तिजनक फोटो भी खींच लिए। इसके बाद फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अशरफ ने कई बार पीड़िता को बुलाया और बलात्कार किया।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version