Amazon, AI Model, OpenAI, tech news in Hindi, Amazon AI model, Rohit Prasad
Image Source : फाइल फोटो
एआई के क्षेत्र में अमेजन की जल्द होगी एंट्री।

पिछले एक दो साल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दायरा काफी तेजी से बढ़ा रहा है। हर एक प्लेटफॉर्म तेजी से इस ओर कदम बढ़ा रही है। हर एक छोटी बड़ी टेक कंपनी अपना एआई टूल ला रही है। जब से ओपनएआई का ChatGPT आया है तब से इस सेक्टर में प्रतिस्पर्धा काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में एक और धमाल होने वाला है। जल्द ही Amazon भी एआई की दुनिया में दस्तक देने जा रहा है।

अमेजन की एंट्री OpenAI, Google और Perplexity AI जैसी दिग्गज कंपनियों की टेंशन बढ़ने वाली है। ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि अमेजन इस साल जून के महीने तक अपना AI मॉडल लॉन्च कर सकती है। अमेजन का एआई मॉडल एडवांस्ड रीजनिंग कैपेबिलिटीज के साथ मार्केट में दस्तक देगा। 

नए एआई मॉडल को लेकर तेज हुईं खबरें

आपको बता दें कि अमेजन के एआई में एंट्री को लेकर पिछले काफी समय से लीक्स सामने आ रही हैं। हाल ही में कंपनी ने अपने अलेक्सा के साथ AI को जोड़ दिया है। इसके बाद से ही इसके एआई मॉडल को लेकर खबरें आना तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि अमेजन एआई मॉडल को जनरेटिव एआई मॉडल की नोवा सीरीज के अंतर्गत लॉन्च कर सकता है। 

बता दें कि एआई रीजनिंग मॉजल को अलग-अलग तरीकों और थिंकिंग के हैवी टास्क वाले कठिन समस्याओं को आसानी से हल करने क लिए डिजाइन किया जाता है। बताया जा रहा है कि अमेजन अपने एआई मॉडल में हाइब्रिड फ्रॉर्मेट में तैयार कर सकती है जिससे नया एआई मॉडल सवालों का जवाब काफी तेज रफ्तार से देगा। इसके अलावा जरूरत होने पर मुश्किल सवाल पर रिजनिंग भी लगा सकता है। 

टॉप 5 में शामिल करने की कोशिश

अमेजन की कोशिश अपने एआई मॉडल को एक्सटर्नल परफॉर्मेंस इवेल्यूशन में टॉप 5 में शामिल करने की है। बता दें कि इस इवेल्यूशन में किसी भी मॉडल को मैथ्स, रीजनिंग और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट समेत कई अलग-अलग पैमानों पर रखा जाता है। बताया जा रहा है कि अमेजन का एआई मॉडल दूसरे मॉडल्स की तुलना में कहीं अधिक सुपरफास्ट होगा।

यह भी पढ़ें- Android और Pixel Smartphones के आए नए फीचर्स, Scam होने से पहले ही मिलेगा Alert





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version