अमेरिका की दिग्गज इलेक्ट्रिक कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी टेस्ला ने भारत में अपना बिजनेस शुरू करने के लिए एक और बड़ा कदम बढ़ा लिया है। भारत में टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई में होगा। इसके लिए टेस्ला ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में लीज डील साइन कर लिया है। दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति इलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला ने 16 फरवरी, 2025 से 5 साल के लिए लीज साइन की है। टेस्ला अपने मुंबई शोरूम के लिए पहले साल कुल 4,46,000 अमेरिकी डॉलर का किराया देगी।
4003 वर्ग फीट एरिया में होगा टेस्ला का मुंबई शोरूम
लीज के मुताबिक, शोरूम का किराये में हर साल 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी और लीज के आखिरी यानी 5वें साल शोरूम का किराया बढ़ते-बढ़ते 5,42,000 डॉलर हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई के बीकेसी स्थित इस शोरूम का एरिया 4003 वर्ग फीट यानी 372 वर्ग मीटर है। बताते चलें कि ये एरिया बास्केटबॉल के एक कोर्ट के बराबर है।
बीकेसी के मेकर मैक्सिटी बिल्डिंग में खुलेगा टेस्ला का पहला शोरूम
टेस्ला का ये शोरूम बीकेसी के मेकर मैक्सिटी बिल्डिंग में होगा। बताते चलें कि बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स मुंबई एयरपोर्ट से नजदीक है और यहां तमाम बड़े और नामी ग्लोबल ब्रैंड्स के ऑफिस और स्टोर हैं। टेस्ला शुरुआत में इंपोर्ट की गई गाड़ियों को भारत में बेचेगा। ये गाड़ियां जर्मनी की राजधानी बर्लिन से इंपोर्ट की जाएंगी।
राजधानी दिल्ली में खुलेगा टेस्ला का दूसरा शोरूम
इलॉन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे पर उनसे मुलाकात की थी। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ही टेस्ला ने भारत में अपने बिजनेस की शुरुआती तैयारियां शुरू कर दी थीं। टेस्ला फिलहाल भारत में दो शोरूम खोलेगा। मुंबई के बाद कंपनी का दूसरा शोरूम देश की राजधानी दिल्ली में खुलेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो टेस्ला दिल्ली के एयरोसिटी में अपना शोरूम खोल सकता है, जो दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास है।