
भाजपा नेता के पैर छूने के लिए झुके सीएम नीतीश
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एक बार मंच पर पीएम मोदी के पैर छुए जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था। अब फिर से नीतीश कुमार ने भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद के पैर छूने के लिए झुकने लगे जिसका वीडियो सामने आया है। दरअसल, पटना के बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद की तरफ से आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान सीएम नीतीश कुमार भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के पैर छूने के लिए झुके, यह देखते ही भाजपा सांसद ने मुख्यमंत्री को रोका। बगल में खड़े संजय झा ने सीएम नीतीश का हाथ पकड़ लिया। इसके बाद नीतीश कुमार ने रविशंकर प्रसाद को गले लगा लिया।
देखें वीडियो
दरअसल भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने होली मिलन का आयोजन किया था और इस समारोह में सीएम नीतीश कुमार, जहयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, मंत्री विजय चौधरी के साथ वहां पहुंचे थे। रविशंकर प्रसाद ने उन्हें गेट से ही रिसीव किया और फिर गुलाल का टीका लगाया। सीएम नीतीश प्रणाम की मुद्रा में दिखे और रविशंकर प्रसाद ने जब उन्हें गुलाल का टीका लगाया तो सीएम नीतीश कुमार ने गुलाल से टीका लगाने की जगह फूलों से उनका अभिनंदन किया।
देखें वीडियो
इस समारोह में विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव सहित कई नेता भी मौजूद थे। रविशंकर प्रसाद ने एक एक कर सभी नेताओं को गुलाल का टीका लगाया।