Karan Johar
Image Source : INSTAGRAM
करण जौहर।

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। कार्तिक ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके साथ निर्माता-निर्देशक करण जौहर भी नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों को एक-दूसरे पर जमकर तंज कसते देखा गया। दरअसल, कार्तिक आर्यन और करण जौहर का ये वीडियो IIFA 2025 की रिहर्सल का है, जहां करण जौहर और कार्तिक आर्यन एक-दूसरे पर मजाकिया अंदाज में तंज करते दिखे और दोनों के बीच जबरदस्त हंसी-मजाक देखने को मिला।

करण-कार्तिक ने संभाली होस्टिंग की कमान

इस बार IIFA का 25वां संस्करण जयपुर में आयोजित हो रहा है, जिसके लिए शाहरुख खान, करीना कपूर खान, शाहिद कपूर सहित कई बड़े स्टार जयपुर पहुंच चुके हैं। इस बार इवेंट की होस्टिंग की कमान करण और कार्तिक के कंधों पर है। होस्टिंग की रिहर्सल का एक वीडियो अब चर्चा में है, जिसमें दोनों के बीच हुई मजेदार नोकझोंक की झलक देखी जा सकती है।

कौन है बॉलीवुड का असली बादशाह?

वीडियो में करण जौहर, कार्तिक आर्यन से कहते हैं- “कार्तिक, रॉयल्टी का भी कुछ मतलब होता है। बॉलीवुड का बादशाह मैं हूं, तुम नहीं।” इस पर कार्तिक बड़े ही करारे अंदाज में करण जौहर को जवाब देते हैं। कार्तिक जवाब में कहते हैं- “अगर आप बादशाह हो, तो मैं इंडियन सिनेमा का राजकुमार हूं।” ये कहते हुए वह हंसने लगते हैं। इस पर करण कहते हैं, “हे भगवान, तुम और रॉयल्टी? असली रॉयल्टी मैं हूं।”

करण भेज दिया, बस जौहर बाकी हैः कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन , करण जौहर की बात सुनकर जवाब दिए बिना नहीं रह पाते और उनके ट्रांसफॉर्मेशन को निशाने पर लेते हैं। कार्तिक, करण के घटे वजन पर मजाकिया लहजे में तंज कसते हुए कहते हैं- “आप इतने पतले कैसे हो गए? ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने करण भेज दिया है, और अब बस जौहर ही अभी बाकी है।”

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्में

कार्तिक आर्यन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात की जाए तो अभिनेता अपकमिंग फिल्म में साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ नजर आएंगे, जिसका टाइटल अभी तक तय नहीं हुआ है। अनुराग बसु द्वारा निर्देशित ये फिल्म एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें एक इंटेंस लव स्टोरी देखने को मिलेगी। फिल्म का पहला लुक 15 फरवरी को रिलीज किया गया था, जिसमें कार्तिक एक म्यूजिक इवेंट में गिटार बजाते और सिगरेट पीते नजर आए थे। ये एक ट्रैजिक लव स्टोरी है, जिसने अभी से फैंस के बीच बज क्रिएट कर दिया है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version