
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि में मंदिर निर्माण को लेकर दिया बड़ा बयान।
मेरठ: ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज बीते नौ दिनों से मेरठ में है। मठ से जुड़े महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पहुंचे शंकराचार्य जी ने ज्ञानवापी और श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर निर्माण को लेकर सरकार की नीतियों पर कटाक्ष किया है। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने कहा है कि श्रीकृष्णजन्मभूमि में मंदिर का निर्माण एक दिन में हो जाएगा, बशर्ते देश में गोहत्या बंद हो।
गोमाता की हत्या बंद करानी चाहिए
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि भगवान कृष्ण इस धरती पर गो सेवा के लिए आए थे, लेकिन आज क्या हो रहा है? गोहत्या हो रही है, गोवंशों को टुकड़े-टुकड़े करके बेचा जा रहा है। गोहत्या करने वालों को क्यों मिलेगी कृष्ण जन्मभूमि, गोहत्या पर चुप रहने वालों को क्यों मिलनी चाहिए कृष्ण जन्मभूमि, अगर कृष्ण से आंख मिलानी है तो गोमाता की हत्या बंद करानी चाहिए। ज्ञानवापी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के उलट जिला प्रशासन ने मंदिर को जाली लगाकर रखा है, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने डीयू प्रोटेक्शन का आदेश दिया था। वाराणसी जिला प्रशासन सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रहा है।
मुद्दों से ध्यान हटाने का किया जा रहा काम
वहीं मेरठ में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि आक्रांताओं की, औरंगजेब, तुगलक की बात करके मुद्दों से ध्यान हटाने का काम किया जा रहा है। अपना घर भी देखना चाहिए। गंगा और मंदिर की व्यवस्था देखनी चाहिए, हर चीज का व्यापारीकरण हो रहा है। सनातनियों की बात होनी चाहिए। इतिहास पढ़ने की चीज है। उन्होंने कहा कि गोमाता की रक्षा के लिए मर भी सकते है और मार भी सकते हैं। (इनपुट- हिमा अग्रवाल)
यह भी पढ़ें-
अखिलेश यादव महिलाओं के खाते में भेजेंगे पैसे, महिला दिवस पर 2027 को लेकर किया बड़ा ऐलान
जब PM मोदी को लेकर अखिलेश यादव ने कहा- ‘इस अंजुमन में आपको आना है बार-बार’