रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी
Image Source : AP
रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी

Indian Team: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया। फाइनल मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को जीतने के लिए 252 रनों का टारगेट दिया, जिसे टीम इंडिया ने आसानी से हासिल कर लिया। भारत के लिए पूरे टूर्नामेंट में वरुण चक्रवर्ती, विराट कोहली, शुभमन गिल, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी ने अच्छा प्रदर्शन किया। इन प्लेयर्स की वजह से टीम इंडिया खिताब जीतने में सफल हो पाई। फाइनल में रोहित ने शानदार 76 रनों की पारी खेली। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। खिताब जीतते ही भारतीय टीम ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया। 

भारतीय टीम ने किया कमाल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम अजेय रही और एक भी मैच नहीं हारा। भारतीय क्रिकेट टीम पहली ऐसी टीम बन गई, जिसने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है और जबकि टॉस सभी मैचों में हारा है। भारत से पहले ऐसा करिश्मा कोई भी टीम नहीं कर पाई थी। 

टॉस हारकर भारतीय टीम ने जीते सभी मैच

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल पांच मुकाबले खेले। टीम इंडिया ने सभी मैचों में जीत हासिल की है, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा सभी मैचों में टॉस हार गए थे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने बांग्लादेश, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को धमाकेदार अंदाज में हराया। भारत ने न्यूजीलैंड ने दो बार शिकस्त दी। पहली बार ग्रुप स्टेज में और दूसरी बार फाइनल में। 

भारतीय टीम ने तीसरी बार जीता खिताब

भारतीय टीम ने कुल तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। सबसे पहले भारतीय टीम ने सौरव गांगुली की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2002 का खिताब जीता था। तब टीम इंडिया श्रीलंका के साथ संयु्क्त विजेता था। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब इंग्लैंड को पटखनी देकर अपने नाम किया था। अब रोहित शर्मा की अगुवाई टीम में चैंपियन बनी है। भारतीय टीम इकलौती ऐसी टीम है, जिसने चैंपियंस ट्रॉफी में कुल तीन बार खिताब जीता है। 

यह भी पढ़ें: 

पहले स्क्वाड में नहीं था शामिल, फिर बीच टूर्नामेंट में रोहित ने दिया मौका; अब भारत को बनाया विजेता

चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही रोहित शर्मा ने रचा नया इतिहास, तोड़ा ब्रायन लारा का 21 साल पुराना विश्व कीर्तिमान

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version