
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन लोग तरह-तरह के वीडियो और फोटो को शेयर करते हैं। सड़क पर जाते समय कुछ ऐसा दिख जाता है कि लोग उसे कैमरे में रिकॉर्ड कर ही लेते हैं और फिर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। उनमें से कुछ वीडियो या फोटो वायरल भी हो जाते हैं। तो वहीं कई बार लोग वायरल होने के लिए ही वीडियो बनाते हैं और फिर उसे पोस्ट करते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आप भी तमाम तरह के वीडियो देखते ही होंगे। कभी-कभी प्रैंक वीडियो भी वायरल होते हैं। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक शख्स सड़क पर खड़ा है और वो एक ऑटो को रोकता है। उसमें वो फिर बैठता है लेकिन बैठने से पहले पीछे वाले टायर के नीचे एक पत्थर रख देता है। अब इसके बाद ऑटो चालक उसे आगे बढ़ाने की कोशिश करता है लेकिन पत्थर के कारण ऑटो आगे नहीं जाती है। काफी कोशिश के बाद भी आगे नहीं बढ़ती है तो वो उतरता है। इससे पहले कि वो पत्थर देखता, बंदा उसे हटा देता है। इसके बाद वो फिर ऑटो चालू करता है लेकिन उससे पहले वो आदमी फिर से पत्थर रख देता है। ऐसा वो कई बार करता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @ashishvyas__ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘ऑटो वाले भाई का दिमाग घूमा दिया। नोट- किसी गरीब के साथ ऐसे मजाक का मैं समर्थन नहीं करता।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ऐसे लोगों का इलाज करने के लिए बंबू साथ रखें। दूसरे यूजर ने लिखा- यह सिर्फ रील के लिए है। तीसरे यूजर ने लिखा- स्क्रिप्टेड है। किसी को यह स्क्रिप्टेड लगा, किसी ने इसे गलत बताया तो किसी ने हंसने वाली इमोजी शेयर की।
ये भी पढ़ें-
बुद्धि का यहां 100% इस्तेमाल हो रहा है, चीटिंग करते स्टूडेंट का Video आपको कर देगा हैरान
पत्नी संग टहल रहे पति को लड़की ने स्कूटी से मारी जोरदार टक्कर, Video हुआ वायरल