
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स
कुछ ही दिनों में IPL 2025 की शुरुआत होने वाली है। यह इस टूर्नामेंट का 18वां सीजन होगा, जहां पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आमने-सामने होंगी। ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। 22 मार्च को मैच जब यह शुरू होगा तब फैंस को 2008 सीजन का एक्शन रिप्ले देखने को मिलेगा। दरअसल आईपीएल इतिहास में दूसरी बार ऐसा होगा जब सीजन का पहला मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा।
इससे पहले 2008 में ऐसा हुआ था। वो आईपीएल का पहला सीजन था और उस साल भी सीजन का पहला मैच कोलकाता और बेंगलुरु के बीच खेला गया था। अब IPL 2008 के 17 साल बाद दोनों टीमें ओपनिंग मुकाबले भिड़ेंगी। आईपीएल के पहले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। उस सीजन में कोलकाता की कप्तानी सौरव गांगुली के हाथों में थी। वहीं RCB के कप्तान राहुल द्रविड़ थे।
RCB को मिली थी करारी हार
IPL 2008 के पहले मैच में RCB ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने उस मैच में ब्रैंडन मैकुलम की तूफानी शतकीय पारी के बदौलत 20 ओवर में 222 रन बनाए थे। मैकुलम ने उस मैच में 73 गेंदों में 10 चौके और 13 छक्कों की मदद से नाबाद 158 रन की पारी खेली थी। जवाब में RCB की टीम 15.1 ओवर में में 82 रन पर ढेर हो गई थी। प्रवीण कुमार (18 नाबाद) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया था। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उस मुकाबले को 140 रन से जीता था।
दोनों टीमें जीत के साथ करना चाहेगी IPL 2025 का आगाज
22 मार्च को जब कोलकाता के ईडन गार्डन्स में KKR और RCB की टीम आमने-सामने होंगी तो वहां उनकी कोशिश यही होगी कि वो जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करें। दोनों टीमों ने इस सीजन के लिए नए कप्तान का चयन किया है। IPL 2025 में कोलकाता की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे तो वहीं RCB की कप्तानी रजत पाटीदार करते हुए दिखेंगे।
यह भी पढ़ें
WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की सीधे फाइनल में एंट्री, इन दो टीमों खेलना पड़ेगा एलिमिनेटर
जीत के साथ RCB ने किया WPL 2025 का अंत, आखिरी लीग मैच में मुंबई को मिली करारी हार