Harshvardhan Rane
Image Source : INSTAGRAM
हर्षवर्धन राणे।

पंजाबी अभिनेत्री सोनम बाजवा लगातार बॉलीवुड फिल्में साइन कर रही हैं। अब उन्होंने बुधवार को अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपनी नई फिल्म की घोषणा की। उनकी अपकमिंग फिल्म का नाम ‘दीवानियत’ है। इस रोमांटिक-ड्रामा में सोनम बाजवा के साथ ‘सनम तेरी कसम’ के अभिनेता हर्षवर्धन राणे नजर आएंगे। यह फिल्म 2025 के अंत तक रिलीज होगी। सामने आए पोस्टर से ही जाहिर हो रहा है कि ये प्यार में पड़े दो लोगों की कहानी होने वाली है। पूरी तरह से ये फिल्म एक रोमांटिक लव स्टोरी होगी। इस फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी कर रहे हैं, जो ‘मरजावां’, ‘सत्यमेव जयते’ और ‘कागज’ जैसी फिल्मों के जाने जाते हैं। इस फिल्म का निर्माण अमूल मोहन और विकिर मोशन पिक्चर्स कर रहे हैं। ‘दीवानियत’ को मुश्ताक शेख और मिलाप ने लिखा है।

अक्षय कुमार के साथ भी कर रहीं काम

बता दें कि सोनम बाजवा इस साल अक्षय कुमार की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। उन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बागी 4’ भी साइन की है। ये फिल्में इसी साल रिलीज होंगी। इसके अलावा, पंजाबी मॉडल से एक्टर बनी सोनम बाजवा की इस साल तीसरी फिल्म ‘दीवानियत’ होगी। सोशल मीडिया पर उनके बहुत सारे फॉलोअर्स हैं। इसलिए, उनका हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आना उनके प्रशंसकों के लिए एक बड़ी बात होगी।

इस फिल्म के बाद हर्षवर्धन राणे को मिली पहचान

दूसरी ओर हर्षवर्धन राणे ने रोमांटिक-ड्रामा ‘सनम तेरी कसम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। साल 2016 में आई इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर मावरा हुसैन मुख्य भूमिका में थीं। एक अच्छी फिल्म होने के बावजूद इसे 2025 तक वह पहचान नहीं मिली, जिसकी वह हकदार थी। जी हां! इस साल फिल्म को फिर से रिलीज किया गया और इसने कलाकारों और निर्माताओं के लिए सभी के प्यार और प्रशंसा के द्वार खोल दिए। फिल्म ने 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और ब्लॉकबस्टर बन गई। 

इन फिल्मों में हर्षवर्धन राणे ने किया काम

इसके अलावा हर्षवर्धन राणे ने ‘तैश’, ‘हसीन दिलरुबा’, ‘तारा बनाम बिलाल’ और ‘सावी’ जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि, उन्होंने ‘सनम तेरी कसम’ में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ भूमिका निभाई और इसके दोबारा रिलीज होने के बाद ऐसा लग रहा है कि अभिनेता अब बैक-टू-बैक प्रोजेक्ट साइन कर रहे हैं। यह ध्यान देने वाली बात है कि हर्षवर्धन राणे दीवानियत के अलावा ‘सनम तेरी सनम 2’ में भी नजर आएंगे।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version