
गुजरात में हैवानियत
गुजरात के बनासकांठा से एक हैवानियत की खबर से सनसनी फैल गई है। बनासकांठा के पालनपुर के जीडी मोदी कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ हुई हैवानियत को सुनकर आपका दिल दहल जाएगा। उसके साथ हुई हैवानियत की शुरुआत हुई उसके ही दोस्त के ब्लैकमेलिंग के वीडियो से। छात्रा का नग्न वीडियो बनाने के बाद उसे 16 महीने तक सात लोगों ने दुष्कर्म का शिकार बनाया। जब अति हो गया तो पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने एक दो नहीं, सात आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। इसके खुलासे के बाद हड़कंप मच गई है।
इंस्टग्राम पर हुई दोस्ती और फिर फंस गई
पुलिस के अनुसार बलात्कार के छह आरोपियों में से एक ने 20 वर्षीय छात्रा से इंस्टाग्राम पर तब दोस्ती की, जब छात्रा ने 2023 में पालनपुर में कॉलेज जाना शुरू किया था। दोनों की दोस्ती बढ़ने लगी और फिर नवंबर 2023 में, वह लड़का छात्रा को होटल में नाश्ते के लिए अपने साथ ले गया। वहां उसने छात्रा के कपड़े पर इडली गिरा दी और फिर गंदे कपड़े को साफ कराने के लिए होटल में ले गया और एक कमरा ले लिया। जब छात्रा होटल में अपने कपड़े उतारकर सफाई कर रही थी तब लड़के ने उसका न्यूड वीडियो बना लिया।
ब्लैकमेल कर दोस्तों से कराया दुष्कर्म
एफआईआर के अनुसार, लड़के ने जान बूझकर छात्रा के कपड़े पर खाना गिराया और उसे साफ करने के बहाने होटल के एक कमरे में ले गया और उसका न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर उसने अपने अन्य छह दोस्तों से भी लगातार छात्रा का दुष्कर्म कराता रहा। ब्लैकमेल और दुष्कर्म से परेशान छात्रा ने छह लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई तो वहीं उसने एक अज्ञात शख्स के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।