
शाही जमा मस्जिद के सदर जफर अली
यूपी के संभल में नमाज की टाइमिंग को लेकर चर्चा जोरों पर है। पिछले दिनों संभल के सीओ अनुज चौधरी का होली और जुमे की नमाज को लेकर दिया गया बयान खुब वायरल था, अब संभल के शाही जमा मस्जिद के सदर जफर अली ने नमाज टाइमिंग को लेकर प्रशासन के दावे पर सवाल उठा दिया है। दरअसल, कुछ दिनों पहले ही प्रशासन ने पीस कमेटी की मीटिंग की थी, जिसमें उन्होंने कहा कि मस्जिद में दोपहर 2.30 के बाद नमाज़ अता की जाएगी, इसी को लेकर भल के शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने अब एक बयान दिया है।
सदर ने नमाज टाइमिंग को लेकर किया इनकार
भल के शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने प्रशासन के दावे पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जुमे की नमाज़ कितने बजे अता की जाएगी ये अभी तय नहीं हुआ है। मुझे नहीं पता कि पुलिस प्रशासन ने कैसे ये तय कर लिया कि 2.30 के बाद नमाज़ अता की जाएगी। प्रशासन ने पीस कमेटी की मीटिंग की थी, लेकिन उसमें हमें नहीं बुलाया गया था और न ही कमेटी के किसी भी सदस्य को। कोई धर्मगुरु ये तय नहीं करेगा कि कितने बजे नमाज़ अता होगी। ये कमेटी तय करेंगी? ये हम आज शाम या कल तक तय कर लेंगे कि जुमे के दिन कितने बजे नमाज़ होगी।
सीओ ने क्या कहा था?
बता दें कि इस बार 14 मार्च को ही होली और जुमा एक ही दिन पड़ रहा है। ऐसे में प्रशासन पूरी कोशिश में जुटा हुआ है कि इस दौरान किसी भी प्रकार का विवाद न हो। पिछले दिनों संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि साल में 52 बार जुमा आता जबकि होली 1 बार, ऐसे में जिसे रंग से दिक्कत हो वह घर से बाहर न निकलें।
हाईकोर्ट में सुनवाई को लेकर कही ये बात
संभल मस्जिद विवाद मामले को लेकर जफर अली ने कहा कि हमें उम्मीद है कि आज हाई कोर्ट में फैसला हमारे पक्ष में आएगा। ASI पक्षपात कर रही है। मस्जिद के बाहरी हिस्से का कोई फोटो या वीडियो कोर्ट में दिया ही नहीं। सिर्फ अंदर का फोटो वीडियो दिया है। जबकि बाहरी दीवार की रंगाई पुताई की ज्यादा जरूरत है।
ये भी पढ़ें:
नोएडा में थार का कहर: जानलेवा स्टंट करते हुए बाइक-स्कूटी को मारी टक्कर, देखें डरावना Video