cm yogi adityanath
Image Source : FILE PHOTO
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को केंद्र की उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर रिफिल करने के सिलसिले में सब्सिडी के वितरण के लिए यहां आयोजित एक कार्यक्रम में अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी और वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश कुमार खन्ना पर मज़ाकिया अंदाज़ में कटाक्ष किया। सीएम ने कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा पूर्व में गैस सिलेंडर का कनेक्शन हासिल करने में होने वाली कठिनाइयों का जिक्र किए जाने की तरफ इशारा करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि कई लोग रसोई गैस खत्म होने के घरेलू नतीजों से बचने के लिए अविवाहित रहना चुनते हैं।

वित्त मंत्री पर ली चुटकी

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के अविवाहित 71 वर्षीय वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की ओर इशारा करते हुए चुटकी ली,‘‘‘खन्ना जी यहां बैठे हैं। बेचारे! उन्हें पता था कि अगर त्योहारों के दौरान मेहमान आ गए और गैस सिलेंडर खत्म हो गया, तो यह शर्मिंदगी की बात होगी। भोजन और त्योहार के व्यंजन कैसे बनेंगे? इसीलिए लोग चिंता में रहते थे।’’ योगी ने कहा, ‘‘पहले, स्थिति ऐसी थी कि गैस कनेक्शन या सिलेंडर मिलना लगभग असंभव था। बहुत से लोग जानते थे कि उन्हें गैस कनेक्शन नहीं मिलेगा और घर पर उन्हें बेलन से पीटा जाएगा। इसलिए, कुछ लोगों ने शादी ही नहीं करने का फैसला किया।’’

हंसी नहीं रोक पाए वित्त मंत्री

अपने व्यंग्य को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ने याद किया कि कैसे गैस सिलेंडर की व्यवस्था करने के लिए बाहर जाने वाले लोगों को या तो राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करने पर पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ता था या घर पर डांट खानी पड़ती थी। उन्होंने कहा,‘‘अगर आप नेता की तरह काम करने और सिलेंडर लेने की कोशिश करते थे, तो पुलिस आपको डंडों से पीटती थी। अगर ऐसा नहीं होता, तो आपको घर पर डांट पड़ती थी।’’ उन्होंने कहा कि दोनों से बचने के लिए कुछ लोग अविवाहित ही रहे।

9 बार विधायक रहे और वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त और संसदीय मामलों के मंत्री खन्ना इस टिप्पणी पर अपनी हंसी रोक नहीं पाये और कार्यक्रम में मौजूद बाकी लोग भी हंस पड़े।

1.86 करोड़ परिवारों को सब्सिडी देने की घोषणा

मुख्यमंत्री ने बुधवार को कार्यक्रम के दौरान उज्ज्वला योजना के तहत 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को सब्सिडी देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत 1,890 करोड़ रुपये सब्सिडी के रूप में सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजे गए। यहां मुख्यमंत्री ने 10 महिला लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक वितरित किए। उन्होंने कहा,‘‘पहले गैस कनेक्शन रिश्वत देकर मिलता था, अब यह मुफ्त में मिल रहा है, होली और दिवाली पर सिलेंडर भी मुफ्त है।’’ आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘इस बार होली और रमजान एक साथ पड़ रहे हैं, इसका सभी को फायदा होगा । सभी त्योहार खुशी और उत्साह के साथ मनाएंगे।’’ उन्होंने यह भी कहा कि “डबल इंजन” सरकार वंचितों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

अयोध्या में होली पर जुमे की नमाज को लेकर तय हुई टाइमिंग, मौलवी ने खुद बताया समय

VIDEO: होली और जुमे की नमाज एक ही दिन, चप्पे चप्पे पर पुलिस, संभल में ढकी गईंं 10 मस्जिदें





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version