
फंदे से लटके मिले युवक युवती के शव
यूपी के सहारनपुर में युवक-युवती का शव नहर के पुल के नीचे पिलर से लटकता मिला है। आधा शव पानी के भीतर तो आधा पानी के ऊपर दिख रहा था। देखने से लग रहा है कि दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हो। दोनों के शव नहर के पुल के नीचे पिलर से लटकते हुए मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अब मर्डर, सुसाइड या ऑनर किलिंग पुलिस इन तीनों बिंदुओं पर जांच कर रही है। आत्महत्या करने वाले युवक और युवती की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आस पास के लोगों से दोनों की पहचान कराने की कोशिश में लगी हुई है।
ऑनर किलिंग का मामला या सुसाइड
सहारनपुर के थाना बड़गांव क्षेत्र के महेशपुर के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिले युवक युवती दोनों के शव आधे पानी के अंदर थे जबकि आधे बाहर लटके हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और बड़गांव थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों को बुलाया गया लेकिन उनकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस अब इस जांच में जुटी है कि दोनों ने आत्महत्या की है या फिर दोनों की हत्या कर शव यहां लटकाए गए हैं।
कोचिंग के लिए निकली थी युवती
जानकारी के मुताबिक युवती अपने घर से यह कहकर निकली थी कि वह कोचिंग के लिए जा रही है। यह कहकर जाने के बाद वह फिर से घर नहीं लाैटी। परिजनों ने काफी वक्त बीत जाने के बाद उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। फिर गांव महेशपुर जंगल में हिंडन नदी और गंगनहर पुल के बीच बने बीम से उसका शव एक युवक के साथ लटका मिला। पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि दोनों मृतक नया गांव के रहने वाले हैं और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।
(सहारनपुर से खालिद हसन की रिपोर्ट)