
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा।
चंडीगढ़: हरियाणा में हाल में हुए नगर निकाय चुनावों के नतीजे बुधवार को आ गए। इन चुनावों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 में से 9 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि एक अन्य पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली है। इन निकाय चुनावों में कांग्रेस का पूरी तरह सफाया हो गया है और पार्टी एक भी नगर निगम जीतने में नाकाम रही। हरियाणा निकाय चुनावों में कांग्रेस की हार पर अजीब सा तर्क देते हुए पार्टी के सीनियर नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जिन जगहों पर चुनाव हुए हैं वहां पहले भी बीजेपी का दबदबा था, ऐसे में ये नतीजे कहीं से भी कांग्रेस के लिए झटका नहीं हैं।
‘सीट तो पहले से ही हमारे पास नहीं थी’
हरियाणा स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर सीनियर कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ‘जहां पर चुनाव हो रहे हैं वहां पहले भी कांग्रेस नहीं थी। हार से कोई फर्क नहीं पड़ता। पहले भी नगर निगम चुनावों में बीजेपी का ही दबदबा था। अगर हम कोई मेयर सीट हार गए हैं तो झटका लग सकता है, लेकिन सीट तो पहले से ही हमारे पास नहीं थी। कांग्रेस को कहीं न कहीं फायदा जरूर हुआ होगा। हो सकता है कि कहीं हमारे काउंसलर एक से बढ़कर दो हो गए हो।’
सिर्फ मानेसर में हुई बीजेपी की हार
हुड्डा ने आगे कहा कि हमने चुनाव में कोई जोर नहीं लगाया और मैं चुनाव के दौरान प्रचार के लिए कहीं नहीं गया। उन्होंने कहा कि मैं पंचायत या निगम चुनाव के दौरान प्रचार करता ही नहीं। बता दें कि बीजेपी ने पानीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, यमुनानगर, हिसार, करनाल, रोहतक और सोनीपत नगर निगमों में जीत दर्ज की है, जबकि मानेसर नगर निगम पर निर्दलीय ने बाजी मारी है। बता दें कि पिछले साल हुए हरियाणा विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज करते हुए 90 में से 48 सीटें जीत सी थीं जबकि कांग्रेस के खाते में 37 सीटें आई थीं।