
आमिर खान
आमिर खान कल यानी 14 मार्च को अपना 60वां जन्मदिन मनाएंगे। उनके जन्मदिन से पहले शाहरुख खान और सलमान खान बुधवार शाम को उनके मुंबई स्थित घर पर उनसे मिलने पहुंचे। इस दौरान के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। एक वीडियो में सलमान खान आमिर के घर से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। दूसरे वायरल वीडियो में सलमान अपनी कार में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। इस बीच शाहरुख खान ने आमिर के घर पर पैपराज़ी से दूरी बनाए रखी। कड़ी सुरक्षा के बीच शाहरुख खान आमिर के घर पहुंचे और कुछ समय बिताने के बाद चले गए। हमें इंतजार करना होगा कि कल तीनों खान अपने प्रशंसकों को कोई सरप्राइज़ देते हैं या नहीं।
बेटे की स्क्रीनिंग में जुटे थे फिल्मी सितारे
पिछले महीने आमिर खान ने बेटे जुनैद खान की फिल्म लवयापा की कई स्क्रीनिंग आयोजित की थी। इन ईवेंट्स में भी शाहरुख खान और सलमान खान पिता-पुत्र की जोड़ी में शामिल हुए और फोटोग्राफर्स के लिए पोज दिए। हालांकि तीनों खान ने एक साथ पोज नहीं दिए। इस मुलाकात से पहले, शाहरुख, सलमान और आमिर ने पिछले साल एक हाई-प्रोफाइल शादी में ऑस्कर विजेता गाने नाटू नाटू पर अपने शानदार डांस से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। शाहरुख खान और सलमान खान ने करण अर्जुन, हम तुम्हारे हैं सनम, हर दिल जो प्यार करेगा, कुछ कुछ होता है जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है। सलमान खान और आमिर खान ने कल्ट फिल्म अंदाज अपना अपना में काम किया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान फिलहाल सुजॉय घोष की फिल्म किंग की शूटिंग कर रहे हैं। सलमान खान अपनी ईद रिलीज- सिकंदर की तैयारी कर रहे हैं। सलमान इस फिल्म में रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे।
60 साल के हो जाएंगे आमिर खान
आमिर खान ने अपने करियर की शुरुआत 80 के दशक में की थी। अब आमिर शुक्रवार को होली के दिन अपना 60वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। आमिर खान ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। आमिर की 2017 में आई फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। हालांकि आमिर बीते कुछ साल से फिल्मों से दूर है। लेकिन इस साल आमिर खान बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। बीते कुछ दिनों पहले आमिर खान अपने बेटे जुनैद खान की फिल्म का प्रमोशन करते भी नजर आए थे।