KL Rahul And Athiya Shetty
Image Source : INSTAGRAM
केएल राहुल और आथिया शेट्टी

बीते रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल खिताब अपने नाम किया और पूरे देश को होली का तोहफा दिया। चैंपियंस ट्रॉफी की पूरी सीरीज में स्टार खिलाड़ी रहे केएल राहुल ने भी अपने खेल से सभी का दिल जीता। अब केएल राहुल की खुशियां दोहरी हो गई हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब केएल राहुल के घर भी नन्हे मेहमान की किलकारियां गूंजने वाली हैं। केएल राहुल अब जल्द ही पिता बनने वाले हैं। बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी की बेटी और केएल राहुल की पत्नी आथिया शेट्टी ने हाल ही में बेबी बम्प के साथ फोटो शेयर की हैं। इन तस्वीरों में केएल राहुल उनकी गोद में लेटे नजर आ रहे हैं। 

केएल राहुल की दोहरी हुई खुशियां

चैंपियंस ट्रॉफी में केएल राहुल ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता। टीम को जिताने के लिए बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सधी हुई पारी खेली और जीत दिलाई। इस पूरी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में केएल राहुल ने अहम भूमिका निभाई। अब केएल राहुल जल्द ही पिता बनने वाले हैं। जिससे उनकी खुशियां दोहरी हो जाएंगी। बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी भी अब नाना बनने वाले हैं। आथिया शेट्टी ने कुछ दिनों पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दी थी। अब उन्हें बेबी बम्प के साथ फोटो शेयर की हैं। 

बॉलीवुड की हीरोइन हैं आथिया शेट्टी

बता दें कि केएल राहुल की पत्नी भी एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं और 3 फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अपने पिता सुनील शेट्टी के नक्शेकदम पर चलते हुए आथिया ने भी 2015 में फिल्म ‘हीरो’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली लीड रोल में नजर आए थे और दोनों स्टारकिड्स ने डेब्यू किया था। इस फिल्म को सलमान खान ने प्रजेंट किया था। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी। इसके बाद 2017 में आथिया ने ‘मुबारकां’ फिल्म में काम किया। ये फिल्म भी नहीं चली और 2019 में ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में नजर आईं।

आथिया इन दिनों फिल्मों से भले ही दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आथिया को इंस्टाग्राम पर 4.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं और एक्ट्रेस भी फैन्स के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में आथिया ने अपने इंस्टाग्राम पर बेबी बम्प की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में केएल राहुल भी उनकी गोद में लेटे नजर आ रहे हैं। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version