सांकेतिक फोटो।
Image Source : PTI
सांकेतिक फोटो।

उत्तराखंड में दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां देहरादून में मसूरी रोड पर ओवर स्पीड लग्जरी कार ने सड़क किनारे जा रहे 6 लोगों को रौंद डाला है। इनमें से 4 लोगों की मौके पर ही मौच हो गई है। इसके अलावा दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इस हादसे के बाद कार फरार है जिसकी तलाश जारी है। एसएसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर भी पहुंचे हैं।

कैसे हुआ हादसा?

दरअसल, ये हादसा उत्तरांचल कॉलेज के पास हुआ है। एक चंडीगढ़ नंबर की मर्सिडिज कार चालक ने वाहन को तेजी व खतरनाक ढंग से चलाते हुए पैदल जा रहे 04 मजदूरों व एक स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसमें पैदल जा रहे 04 मजदूरों की मौत हो गई। स्कूटी सवार 02 व्यक्ति दुर्घटना में घायल हो गये जिनका इलाज जारी है। चारों मृतकों के शवों को राजकीय चिकित्सालय लाकर पंचायतनामें की कार्यवाही की जा रही है।

कार सवार शख्स की तलाश जारी

कार सवार व्यक्ति की तलाश हेतु तत्काल कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सभी थानों को अवगत कराते हुए पुलिस द्वारा संघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मृतकों के सम्बंध में जानकारी करने पर उक्त मृतकों का काठबंगला क्षेत्र नदी पार में रहने तथा शिवम नाम के ठेकेदार के अधीन कार्य करने की जानकारी प्राप्त हुई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून  द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में उपस्थित अधिकारियों से जानकारी ली गई।

मृतकों और घायलों की पहचान आई सामने

मृतक


मंशाराम (उम्र 30 वर्ष)-  ग्राम अधीनपूर्वा, अमराई गांव थाना रुदौली, फैजाबाद, उत्तरप्रदेश।

रंजीत (उम्र 35 वर्ष)- ग्राम अधीनपूर्वा, अमराई गांव थाना रुदौली, फैजाबाद, उत्तरप्रदेश।

02 अन्य अज्ञात

घायल

धनीराम- अजीजपुर थाना तडीयामा, जिला हरदोई उत्तरप्रदेश। 

मो0 शाकिब- हसनपुर थाना बाजपटटी, जिला सीतामणी, बिहार।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version