
भारतीय क्रिकेट टीम
World Test Championship Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 11 जून को खेला जाएगा। फाइनल में खिताब जीतने के लिए साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होगा। एक समय भारतीय क्रिकेट टीम WTC फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार थी, लेकिन वह न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से लगातार दो टेस्ट सीरीज हार गई। फिर वह फाइनल में नहीं पहुंच पाई। भारतीय टीम WTC 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रही। फाइनल में वही दो टीमें क्वालीफाई करती है, तो प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 में मौजूद हैं। अब भारतीय टीम के फाइनल में ना पहुंचने से लॉर्ड्स के मैदान को नुकसान होने की आशंका है।
45 करोड़ रुपए का नुकसान होने की अनुमान
द टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के क्वालीफाई करने में विफल रहने के कारण आगामी आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए लॉर्ड्स को लगभग चार मिलियन पाउंड (लगभग 45 करोड़ रुपए) कम राजस्व प्राप्त होगा। मेरिलेबोन क्रिकेट क्लब द्वारा अपेक्षित वित्तीय लाभ को काफी हद तक कम कर दिया है, जो क्रिकेट के खेल में भारत के वित्तीय प्रभाव को दिखाता है।
MCC ने कम कर दीं टिकट की कीमतें
MCC ने फाइनल में भारत के पहुंचने के अनुमान के साथ मूल रूप से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टिकट की ज्यादा कीमत निर्धारित की थीं। जब यह तय हो गया कि भारत फाइनल में नहीं पहुंचेगा, तो एमसीसी ने प्लान में बदलाव किया और टिकट की कीमत कम कर दीं। रिपोर्ट में बताया गया है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए कीमतों में लचीलापन लाने का फैसला इस साल लिया गया था। अब टिकटें 40 से 90 पाउंड के बीच बेची जा रही हैं। यह मूल कीमत से लगभग 50 पाउंड सस्ती हैं। इससे राजस्व में कमी आई है।
भारतीय टीम ने किया था खराब प्रदर्शन
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 0-3 से गंवानी पड़ी थी। ये पहली बार जब तीन या उससे ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम घर पर क्लीन स्वीप हुई हो। फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। भारत ने इस सीरीज का पहला टेस्ट तो जीता था, लेकिन इसके बाद उसकी गाड़ी पटरी से उतर गई। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज में मिली हार ने फाइनल में पहुंचने में बड़ी रोड़ा साबित हुईं।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही पाकिस्तान की खुल गई पोल, इस टूर्नामेंट के लिए घटानी पड़ गई सैलरी
क्रिकेट जगत के लिए आई बुरी खबर, भारत के इस खिलाड़ी का हुआ निधन; पसर गया मातम