
संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क
संभलः संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने होली पर नमाज को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों से खास अपील की है। सोशल मीडिया पर बर्क ने कहा कि मेरी सभी से गुज़ारिश है कि रमज़ान शरीफ़ का मुबारक महीना चल रहा है और कल जुमे का दिन है। साथ ही होली का भी त्योहार है। मुस्लिम भाइयों से गुज़ारिश है कि वे नज़दीकी मस्जिद में नमाज़ अदा करें और ऐसी जगह जाने से बचें जहां रंग डाला जाता हो।
हिंदू होली खुशी से मनाएं और मस्जिदों का ख्याल रखें
सपा सांसद बर्क ने कहा कि हिंदू भाइयों से गुज़ारिश है कि वे अपने त्योहार को खुशी और उमंग के साथ मनाएं और हमारी मस्जिदों व लोगों का ख़्याल रखें। दोनों समुदायों से मेरी अपील है कि ऐसा कोई कार्य न करें जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे। मैं यह बात पुलिस, प्रशासन या सरकार के डर से नहीं बल्कि आपसी भाईचारे को बनाए रखने, शहर, प्रदेश और देश की शांति व तरक्की के लिए कह रहा हूं।
होली के दौरान ढकी रहेंगी मस्जिद
बता दें कि संभल के अलावा यूपी के कई और शहरों में भी होली से पहले मस्जिदों को ढकने का काम चल रहा है..अलीगढ़, बरेली, शाहजहांपुर, बाराबंकी में मस्जिदों को तिरपाल या पॉलिथीन से कवर किया जा रहा है..इसके अलावा लखनऊ, नोएडा समेत कुछ शहरों में भारतीय न्याय संहिता यानी बीएनएस की धारा 163 भी लगाई गई…इसे पहले धारा 144 के नाम से जाना जाता था..इसके अलावा आगरा और गाज़ियाबाद जैसे शहरों में पहले से ही ये धारा लागू है।
सुर्खियों में है संभल
संभल की जामा मस्जिद सबसे ज्यादा सुर्खियों में इसलिए हैं क्योंकि इसे लेकर पिछले कई महीनों से विवाद हो रहा है..मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसा भी हुई थी..अभी भी मस्जिद कमेटी ने ये एलान किया हुआ है कि रमज़ान के दौरान मस्जिद की रंगाई-पुताई होगी और ईद से पहले इसे चमकाया जाएगा..इस सबके बीच अगर कहीं कोई होली के दिन मस्जिद की दीवारों पर रंग डाल देगा तो तनाव फैलना तय है..हालांकि जामा मस्जिद के सदर दावा कर रहे हैं कि होली और जुमे मस्जिद की नमाज़ के दौरान कोई विवाद नहीं होगा..दोनों काम शांति और भाई-चारे से हो जाएंगे