
दिल्ली एनसीआर में बारिश
दिल्ली-एनसीआर में मौसम लगातार बदलाव के दौर से गुजर रहा है। यहां कभी तेज धूप तो कभी गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं। आज फिर मौसम ने करवट ले ली है और एनसीआर में बारिश का दौर शुरू हो गया है। बता दें कि अभी होलिका दहन होने वाला है लेकिन उससे पहले ही बारिश शुरू हो गई है।
दिल्ली-एनसीआर में होली के दूसरे दिन यानी रंग खेलने वाले दिन 14 मार्च को भी बारिश के आसार हैं। अगर ऐसा होता है तो फिर दिल्ली-एनसीआर में होली का रंग फीका पड़ सकता है क्योंकि बारिश की वजह से लोग घरों से बाहर निकलकर होली का उत्सव नहीं मना पाएंगे।
14-15 मार्च को भी बारिश के आसार
इससे पहले आज दिन में दिल्ली, नोएडा से लेकर गाजियाबाद तक में बादल छाए रहे। आज धूप में उतनी तेजी नहीं देखी गई। दिल्ली-एनसीआर में मौसम लगातार बदलाव के दौर से गुजर रहा है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक यहां बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। 14 और 15 मार्च को भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि इससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है।
इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी
पश्चिमी विक्षोभ के असर से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल के पहाड़ी इलाके और सिक्किम में मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। लेकिन इसके विपरीत गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ के इलाकों में भीषण गर्म हवाएं चलने की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक, 13-16 मार्च के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा 13 से 15 मार्च के दौरान पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान, 15 मार्च को पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें-
झारखंड में रिकॉर्डतोड़ गर्मी, होली पर रहें सावधान, मौसम विभाग के अलर्ट ने बढ़ाई टेंशन
होली पर कैसा रहेगा मौसम? IMD ने जारी किया अलर्ट, जानिए कहां होगी बारिश और कहां बढ़ेगी गर्मी