
मृतक के परिजनों से जानकारी लेते हुए एसपी सिटी।
यूपी के बरेली में शुक्रवार को होली पर जश्न मनाने के समय दो सगे भाइयों में विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि शराब के नशे में बड़े भाई ने छोटे भाई पर धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी। वारदात थाना प्रेमनगर इलाके के राजेंद्र नगर में हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
क्या है पूरा मामला?
प्रेमनगर थाना इलाके के आवास विकास इलाके में रहने वाले हरविंदर सिंह अपने छोटे भाई गुरमीत सिंह के साथ होली के गानों पर शराब के नशे में डीजे पर घर के सामने डांस कर रहे थे। दोनों भाई घर में ही होली पर मजा कर रहे थे। तभी 35 वर्षीय छोटे भाई ने 50 वर्षीय बड़े भाई हरविंदर सिंह से उनकी पत्नी को लेकर कोई टिप्पणी कर दी। जिसके चलते दोनों भाइयों में कहासुनी और बात मारपीट तक पहुंच गई।
मातम में बदलीं होली की खुशियां
आरोप है कि शराब के नशे में बड़े भाई हरविंदर सिंह ने धारदार हथियार निकालकर गुरमीत सिंह के सीने पर कई वार कर हत्या कर दी। वहीं, इस वारदात के बाद होली की खुशियां मातम में बदल गईं। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा साथ जांच शुरू कर दी।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि एक व्यक्ति ने अपनी कटार से छोटे भाई की हत्या कर दी। दोनों भाई एक ही मकान में रहते थे। दोनों होली खेल रहे थे, इसी दौरान नशे की हालत में उनमें कुछ कहासुनी हुई थी। आरोपी को हिरासत में लिया है। तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
(रिपोर्ट- विकास साहनी)
यह भी पढ़ें-
बंगाल में होली मना रहे 20 साल के लड़के की हत्या, चार युवकों ने घेरा, फिर घोंप दिया चाकू
शाहजहांपुर: जुलूस के दौरान ‘लाट साहब’ पर फेंका गया पत्थर, पुलिस ने शरारती तत्वों को खदेड़ा