
होली 2025
Holi 2025: आज यानी 14 मार्च को देशभर में रंगों का उत्सव होली का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। हर साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन होली मनाई जाती है। रंग और खुशियों के इस पर्व की धूम देश ही नहीं बल्कि विदेश के कई जगहों पर भी देखने को मिलती है। देश के अलग-अलग जगहों पर होली के विभिन्न रंग देखने को मिलता है। होली को ‘फगुआ’, ‘धुलेंडी’, ‘धूलिवंदन’ और ‘दोल’ नाम से भी जाना जाता है। वहीं होली के दिन कुछ खास उपाय करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। साथ ही जीवन में सकारात्मकता आती है। तो आइए जानते हैं होली के दिन किए जाने वाले खास उपायों के बारे में।
माथे पर लगाएं गुलाल
होली के दिन माथे पर गुलाल लगाना शुभ माना जाता है। इसे अपार सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। गुलाल का रंग जीवन में नया उत्साह और ऊर्जा लाता है।
दान करें
होली के दिन गरीबों या जरूरतमंदों को मिठाई दान करना भी बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
घर के द्वार पर जलाएं दीपक
होली के दिन घर के मुख्य द्वार पर तेल का दीपक रखें और उसे जलाएं। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में सुख-शांति आती है।
घर कोने में रखें फूल
होली के दिन पानी में कुछ प्राकृतिक रंग और ताजे फूल डालकर घर के किसी कोने में रख दें। मान्यता है कि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा और खुशहाली आती है।
धन-समृद्धि के लिए
भय और कर्ज से मुक्ति के लिए नरसिंह स्तोत्र का पाठ करना लाभकारी होता है। साथ ही होली की रात “ॐ नमो धनदाय स्वाहा” मंत्र का जाप करने से धन में वृद्धि होती है।
वैवाहिक जीवन बनेगा खुशहाल
वैवाहिक जीवन में शांति के लिए होली की रात उत्तर दिशा में एक तख्ते पर सफेद कपड़ा बिछाकर उस पर मूंग, चने की दाल, चावल, गेहूं, मसूर की दाल, काली उड़द और तिल के ढेर पर नवग्रह यंत्र स्थापित करें। इसके बाद केसर का तिलक लगाएं और घी का दीपक जलाकर पूजा करें।
शीघ्र विवाह के लिए
शीघ्र विवाह के लिए होली की सुबह एक पान के पत्ते पर साबुत सुपारी और हल्दी की गांठ लेकर शिवलिंग पर चढ़ाएं और बिना पलटे घर वापस आ जाएं। अगले दिन भी यही प्रयोग करें।
(ज्योतिषी चिराग दारूवाला विशेषज्ञ ज्योतिषी बेजान दारूवाला के पुत्र हैं। उन्हें प्रेम, वित्त, करियर, स्वास्थ्य और व्यवसाय पर विस्तृत ज्योतिषीय भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है।)
ये भी पढ़ें-