• आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। सीजन के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी। यह आईपीएल का 18वां सीजन होने वाला है। आज ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं उन 5 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा फिफ्टी ठोकी हैं। आपको बता दें कि पांच बल्लेबाजों की इस लिस्ट में टॉप पर विराट कोहली या रोहित शर्मा में से किसी का नाम नहीं है।

    Image Source : PTI

    आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। सीजन के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी। यह आईपीएल का 18वां सीजन होने वाला है। आज ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं उन 5 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा फिफ्टी ठोकी हैं। आपको बता दें कि पांच बल्लेबाजों की इस लिस्ट में टॉप पर विराट कोहली या रोहित शर्मा में से किसी का नाम नहीं है।

  • Image Source : PTI

    ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में नंबर एक पर हैं। वॉर्नर आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। वॉर्नर के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 184 मैचों में 62 अर्धशतक लगाए हैं।

  • Image Source : PTI

    टीम इंडिया के महान बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक खेले गए अपने करियर के 252 आईपीएल मैचों में 55 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं रन बनाने के मामले में विराट टॉप पर हैं। वो इस लीग में 8000 से अधिक रन बना चुके हैं।

  • Image Source : PTI

    पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेले गए 222 मुकाबलों में 51 अर्धशतक लगाए हैं। शिखर ने इस लीग में 6769 रन बनाए।

  • Image Source : Getty

    मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक अपने करियर में 257 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 43 अर्धशतक लगाए हैं। फैंस को उम्मीद है कि आगामी सीजन में रोहित बड़ी पारियां खेलेंगे।

  • Image Source : PTI

    दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 184 मैच खेले और इस दौरान उनके बल्ले से 43 अर्धशतकीय पारियां को देखने को मिली।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Exit mobile version