
अर्जुन रामपाल
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल होली के अगले दिन ही महाकाल के दरबार में पहुंचे हैं। मध्य प्रदेश के उज्जैन में विराजे महाकाल के चरणों में अर्जुन रामपाल ने माथा टेका और आर्शीवाद लिया। अर्जुन रामपाल ने खुद इसकी तस्वीरें शेयर कर जानकारी दी है। रामपाल ने भगवान शंकर की आराधना की और भष्मारती में भी शामिल हुए। बॉलीवुड स्टार रामपाल की इन तस्वीरों पर फैन्स ने भी कमेंट्स किए हैं और उनकी तारीफ की है।
फोटो शेयर कर दिखाई मंदिर की झलकियां
अर्जुन रामपाल ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें रामपाल मंदिर में हाथ जोड़कर खड़े हैं। इसके साथ ही मंदिर की भी झलकियां अर्जुन रामपाल ने अपनी तस्वीरों में दिखाई हैं। अर्जुन रामपाल यहां किसी फिल्म की शूटिंग के लिए आए हैं या फिर भगवान की पूजा करने इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। इस साल अर्जुन के खाते में कई फिल्में हैं जो रिलीज के लिए तैयार हैं। आईएमडीबी के मुताबिक अर्जुन रामपाल के 14 प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं जो इस साल और कुछ अगले साल भी रिलीज हो सकते हैं। इनमें से कॉकटेल-2, राना नाइडू, ब्लाइंड गेम, जुला कन्नौज, इश्क झमेला जैसी फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों में अर्जुन रामपाल एक्टिंग करते नजर आने वाले हैं।
64 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके हैं काम
बता दें कि अर्जुन रामपाल बॉलीवुड फिल्मों में हीरो बनने से पहले एक इंटरनेशनल मॉडल रहे हैं। अर्जुन रामपाल भारत समेत कई देशों में मॉडलिंग कर चुके हैं। मॉडलिंग में नाम कमाने के बाद अर्जुन रामपाल को फिल्मों में काम मिला और यहां भी छा गए। साल 1996 में अपनी फिल्म ‘कातिल हसीनों का’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अर्जुन रामपाल को 2001 में आई फिल्म ‘दीवानापन’ ने पहचान दिलाई थी। इस फिल्म के बाद अर्जुन के पास ऑफर्स का लाइन लग गई और फिर सुपरहिट फिल्मों की भी झड़ी लगा दी। अर्जुन रामपाल अपने करियर में अब तक 64 से ज्यादा फिल्मों में कई तरह के किरदारों को यादगार बना चुके हैं। बीते साल रिलीज हुई सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स-2’ में भी अर्जुन रामपाल ने अहम किरदार निभाया था। अब इस साल भी अर्जुन रामपाल के खाते में कई फिल्में हैं जो रिलीज के लिए तैयार हैं।