कान पकड़कर मांगी माफी
Image Source : INDIA TV
कान पकड़कर मांगी माफी

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स और फेमस होने की चाहत में एक युवक ने साली हदें पार कर दी। रील बनाने के लिए युवक बाइक लेकर 25 फीट ऊंचाई से तालाब में कूद गया। इसका वीडियो उसने सोशल मीडिया डाल दिया। जो कि ये वीडियो वायरल हो गया। 

पुलिस ने कान पकड़कर मंगवाई माफी

सोशल मीडिया पर रील का वायरल होना युवक को इतना महंगा पड़ गया कि मामला पुलिस के पास जा पहुंचा। युवक को पुलिस ने ढूंढकर थाने बुला लिया। पुलिस युवक से कान पकड़कर माफी मंगवाई और रील भी डिलीट करवा दी। 

रील बनाने के लिए बाइक के साथ तालाब में कूदा

ये पूरा मामला नर्मदापुरम जिले के पिपरिया का है। पचमढ़ी रोड स्थित युवक अमन डागोर रील बनाने के लिए डोकरीखेड़ा तालाब में करीब 20-25 फीट ऊंचाई से बाइक लेकर कूद गया। कूदने के पहले युवक वीडियो में बोलता है कि पानी से भरे तालाब में बाइक लेकर छलांग लगाते हुए तूफानी करूंगा। 

स्टंट वाला वीडियो डिलीट करवाया गया

इसका वीडियो बनाकर उसने 12 मार्च को यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर पर पोस्ट किया था। रील वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया। वहीं, दूसरे जारी वीडियो में युवक ने कहा कि खतरनाक स्टंट के लिए कान पकड़कर माफी मांगता हूं। आगे से ऐसे वीडियो नहीं बनाऊंगा। साथ ही उसने बाइक से स्टंट वाला वीडियो भी डिलीट कर दिया। 

पुलिस ने लोगों से की खास अपील

इस मामले पर स्टेशन रोड थाना प्रभारी विजय सनस ने कहा कि रील बनाने के लिए युवक ने वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किया था। वीडियो डिलीट कराया गया और माफी मांगने वाला वीडियो पोस्ट करवाया है। जनता से अपील है कि ऐसे वीडियो और रील न बनाएं, जो आपके या किसी दूसरे के लिए खतरनाक हो।

रिपोर्ट- अब्दुल सलीम

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version