Chhaava
Image Source : INSTAGRAM
छावा

विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ लगातार 29 दिनों से सिनेमाघरों में चल रही है। अब तक फिल्म ने भारत में ही 550 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर ली है और अभी भी लोगों को काफी पसंद आ रही है। छावा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘पठान’ का भी एक बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साथ ही विक्की ने भी अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की हैं। ये वो तस्वीरें हैं जब छावा के लिए लुक टेस्ट किया गया था। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए विक्की कौशल ने अपने लुक की तैयारी भी शेयर की है। 

विक्की कौशल ने शेयर की लुक टेस्ट की फोटो

विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की हैं। इन फोटो में विक्की छावा के लुक में पोज देते दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए विक्की कौशल ने लिखा, ‘कुछ झलकियां छावा के लुक टेस्ट से। ये लुक टेस्ट हमारे क्षत्रपति शंभाजी महाराज की जिंदगी में झांलका का पहला कदम था। हर एक्सप्रेशन को बारीकी से तैयार किया गया था। आज मुझे इस किरदार को करने पर गर्व है।’ इन तस्वीरों को देख विक्की कौशल के फैन्स ने भी उनकी तारीफ की है। साथ ही उनके लुक की तारीफ करते हुए सिनेमा के प्रति उनके त्याग को भी सलाम किया है। 

छावा ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा पठान का रिकॉर्ड

अभिनेता विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर फिल्म छावा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की पठान को पीछे छोड़ दिया है। लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित ऐतिहासिक ड्रामा अब नौवीं सबसे बड़ी हिंदी फिल्म है। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के अनुसार, सिनेमाघरों में अपने पांचवें गुरुवार को छावा ने 4 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। शुक्रवार को फिल्म ने कलेक्शन में उछाल दिखाया, क्योंकि इसने देश भर में कुल 7.25 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें तेलुगु संस्करण का भी योगदान रहा। फिल्म की कुल घरेलू कमाई 546 करोड़ रुपये है, जो इसे पठान से 3 करोड़ रुपये आगे रखती है। जॉन अब्राहम अभिनीत द डिप्लोमैट से नई चुनौती के बावजूद, छावा ने गुरुवार को देखी गई 6.25 प्रतिशत की गिरावट को पार कर लिया और बेहतर संख्या दर्ज की, जिसने पहले दिन 4 करोड़ रुपये कमाए। छावा के हिंदी संस्करण ने 6.5 करोड़ रुपये और तेलुगु संस्करण ने शुक्रवार के संग्रह में 75 लाख रुपये जोड़े।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version