
ऋतिक रोशन
बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन अपनी फिल्मों के साथ निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियां बटोरते रहते हैं। 51 साल के एक्टर ऋतिक अक्सर ही अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ पब्लिक प्लेसेस पर नजर आते रहते हैं। ऋतिक रोशन भले ही तलाकशुदा हैं लेकिन फिर उनकी एक्स वाइफ अच्छी दोस्त हैं। इतना ही नहीं तलाक के बाद भी ऋतिक के अपनी एक्स वाइफ सुजैन खान के साथ रिश्ते अच्छे हैं। हाल ही में ऋतिक ने अपनी एक्स वाइफ पर प्यार लुटाते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ऋतिक ने सुजैन खान की तारीफ की है।
एक्स वाइफ की तारीफ में क्या बोले ऋतिक?
ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘सपने हकीकत में बदल जाते हैं। सुजैन, तुम पर गर्व है। मुझे याद है कि 20 साल पहले यह एक ऐसी अवधारणा थी जिसके बारे में तुम सपने देखती रहती थीं, आज जब तुम हैदराबाद में अपना दूसरा चारकोल प्रोजेक्ट लॉन्च कर रही हो तो मैं उस छोटी लड़की की सराहना करने से खुद को नहीं रोक पा रहा हूं, जिसने इतने साल पहले सपने देखने की हिम्मत की। तुम्हारी मेहनत दिखती है, लेकिन सबसे ज़्यादा जो दिखता है वो है तुम्हारी बेहतरीन और अनोखी प्रतिभा। वाकई विश्व स्तरीय! हैदराबाद चारकोल स्टोर में डिजाइन, प्रेजेंटेशन और विज़न देखकर मैं दंग रह गया। इस विज़न को साझा करने वाले सभी अविश्वसनीय भागीदारों को बहुत-बहुत बधाई। आप सभी को ढेर सारी सफलताएं।’
12 साल छोटी गर्लफ्रेंड को कर रहे डेट
बता दें कि ऋतिक रोशन ने साल 2000 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था और पहली ही फिल्म से हिट हो गए थे। इसी साल ऋतिक ने 2000 में ही सुजैन खान के साथ शादी रचाई थी। शादी के बाद दोनों के 2 बेटे भी हुए हैं। हालांकि दोनों की शादी ज्यादा साल नहीं चल पाई और 2014 में दोनों तलाक ले लिया। तलाक के बाद ऋतिक रोशन कुछ समय तक सिंगल रहे और फिर सबा आजाद से दोस्ती हुई। सबा और ऋतिक रोशन एक ही सोसाइटी में रहते हैं। यहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई और दोनों रिलेशनशिप में हैं। अब अक्सर ही पब्लिक प्लेसेस में दोनों साथ नजर आते रहते हैं।