
कांग्रेस सांसद ने खेली होली, उलेमा ने दी नसीहत
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने जमकर फूलों व रंगों से होली खेली और दिल खोलकर रंग-गुलाल उड़ाया। उनके साथ कई मुस्लिम नेता और मसूद के साथी भी मौजूद थे। इसके बाद ही कांग्रेस सांसद इमरान मसूद उलेमा के निशाने पर आ गए हैं। उलेमा ने उनके होली खेलने पर कड़ा एतराज जताते हुए इसे इस्लामी शिक्षा के खिलाफ बताया और नसीहत दी कि इमरान मसूद अल्लाह से तौबा करें। मसूद ने होली खेलने के बाद दोपहर में अपने घर के पास के मस्जिद में साथियों सहित रमजान के दूसरे जुमे की नमाज भी अदा की।
उलेमा ने दी मसूद को कड़ी नसीहत
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का वीडियो वायरल होने के बाद वे उलेमा के निशाने पर आ गए हैं। तंजीम अबना ए दारुल उलूम देवबंद के अध्यक्ष मुफ्ती यादे इलाही कासमी ने कहा कि इस्लाम ने मुसलमानों को मुकम्मल जिंदगी जीने का तरीका सिखाया है। इस्लाम में पड़ोसी के बेहद हक बताए गए हैं, लेकिन इसका हरगिज यह मतलब नहीं कि इस्लाम की तय सीमाओं से बाहर निकला जाए। भाईचारे का संदेश देने के लिए उनका यह तरीका अपनाना गलत है। इस्लाम दूसरों के धार्मिक क्रियाकलापों में शामिल होने की इजाजत नहीं देता है।
उलेमाओं ने जताई कड़ी आपत्ति
जमीयत दावतुल मुसलिमीन के संरक्षक कारी इसहाक गोरा ने कहा कि शरीयत के कुछ दायरे और उसूल हैं, जिन्हें निभाना जरूरी है। मोहम्मद साहब की हदीस है कि जिसने जिस कौम की मुशाबहत की तो वह कयामत के दिन उसी कौम के साथ उठाया जाएगा। भाईचारे के लिए कोई भी ऐसा काम न करें जो इस्लाम के खिलाफ हो। ऐसे लोगों को तौबा करनी चाहिए। इसके साथ ही फतवा आनलाइन के चेयरमैन मुफ्ती अरशद फारूकी ने कहा कि इस्लाम दूसरों के धार्मिक क्रियाकलापों में शामिल होने की इजाजत नहीं देता है। दूसरों के धार्मिक आयोजनों का सम्मान और उन्हें मुबारकबाद देकर भी भाईचारे को मजबूत किया