Sambhal SP KK Bishnoi
Image Source : INDIA TV
संभल के एसपी केके बिश्नोई ने किया डांस

संभल: यूपी के संभल के पुलिस अधीक्षक (SP) केके बिश्नोई ने होली के मौके पर जबरदस्त डांस किया है। उन्होंने बॉलीवुड की एनिमल मूवी में बॉबी देओल द्वारा JAMAL KUDU गाने पर किए गए डांस स्टेप को फॉलो किया और सिर पर गिलास रखकर खूब नाचे।

होली के इस उत्सव में अन्य पुलिसकर्मी भी झूमते हुए नजर आए। एसपी बिश्नोई का यह डांस सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद किया जा रहा है। बता दें कि पुलिस और प्रशासन की होली इसलिए बाद में सेलिब्रेट की जा रही है क्योंकि होली वाले दिन सरकारी अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी में व्यस्त थे।

डीएम और CO अनुज चौधरी ने भी होली पर किया डांस

संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया और CO अनुज चौधरी ने भी होली उत्सव के दौरान जमकर डांस किया। उनका भी वीडियो सामने आया है। बता दें कि सीओ अनुज चौधरी का होली को लेकर एक बयान भी खूब चर्चा में आया था। सीओ अनुज चौधरी ने मुस्लिम समुदाय से अपील की थी कि जिन्हें होली के रंग से दिक्कत है वे घर से न निकलें। उन्होंने कहा था कि जिस तरह से मुसलमान ईद का इंतजार करते हैं, वैसे ही हिंदू होली का इंतजार करते हैं। सीओ ने कहा था कि जुमा साल में 52 बार आता है और होली साल में एक दिन आती है, ऐसे में जिन्हें रंग से परहेज है वे घर पर ही रहें। सीओ अनुज चौधरी के इस बयान पर सियासी गलियारों से भी प्रतिक्रिया सामने आई थी और विपक्ष ने उन्हें घेरा था।

हालांकि संभल में शांति के साथ होली का त्यौहार सेलिब्रेट किया गया और कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई। इस मौके पर सभी अधिकारियों ने पूरी तरह से मोर्चा संभाल रखा था और हर छोटी-बड़ी गतिविधियों पर अधिकारियों की पैनी नजर थी। इतनी मेहनत करने के बाद अब अधिकारी अपनी होली सेलिब्रेट कर रहे हैं। (इनपुट: संभल से रोहित व्यास)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version