
सलमान खान और रश्मिका मंदाना
सलमान खान और रश्मिका मंदाना अपनी अगली एक्शन ड्रामा सिकंदर के लिए पूरी तरह तैयार हैं और 28 मार्च को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। मंगलवार को फिल्म का एक और गाना टाइटल ट्रैक सिकंदर नाचे भी रिलीज़ कर दिया गया है। पूरा गाना अपने स्वैग से भरे हुक स्टेप्स के साथ चीजों को एक पायदान ऊपर ले जाता है। सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘#SikandarNaache आउट नाउ। #SajidNadiadwala का #Sikandar @a.r.murugadoss द्वारा निर्देशित।’ यह ट्रैक एक विजुअल और म्यूजिकल दावत है, जिसमें सलमान खान अपने सिग्नेचर स्टाइल और कातिलाना डांस मूव्स के साथ स्क्रीन पर छाए हुए हैं। जबकि रश्मिका मंदाना हर फ्रेम में ग्रेस और ऊर्जा लेकर आती हैं। शानदार बैकड्रॉप और तुर्की के स्पेशल डांसर्स के समावेश के साथ गाने को नई ऊंचाइयों पर ले जाया गया है जो सलमान और रश्मिका के साथ पूरी तरह से कदम मिला रहे हैं।
अहमद खान ने किया कोरियोग्राफ
गाने की कोरियोग्राफी अहमद खान ने की है। एक प्रशंसक ने लिखा, ‘सिकंदर 1000 करोड़ का बटन।’ दूसरे ने लिखा, ‘सिकंदर आग पर है।’ कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में आग के इमोजी बनाए। फिल्म का एक और गाना, ‘बम बम भोले’ कुछ दिन पहले होली के ठीक समय पर रिलीज़ किया गया था। निर्माताओं ने गाने की शूटिंग से एक बिहाइंड द सीन वीडियो भी शेयर किया। सलमान, रश्मिका, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और अन्य लोगों को गाने की तैयारी और शूटिंग के दौरान खूब मस्ती करते देखा जा सकता है और यह वीडियो प्रशंसकों के लिए एक बेहतरीन तोहफा है।
28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि फिल्म सिकंदर जल्द ही रिलीज होने वाली है। सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना स्टारर ये फिल्म 28 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म के गाने और टीजर रिलीज कर दिया गया है। गानों में सलमान खान को भी खूब पसंद किया जा रहा है। साथ ही रश्मिका भी अपने ग्लैमर का तड़का लगाती दिख रही हैं। सिकंदर को लेकर काफी दिनों से बज बना हुआ है। अब जल्द ही ये फिल्म सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है।