
देश के टॉप 5 मेडिकल कॉलेज
Top 5 Medical Colleges in India: अगर आपने अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी कर ली है या कर रहे हैं और अपने करियर को मेडिकल लाइन में आगे बढ़ाने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। अधिकतर स्टूडेंट्स में कॉलेज चुनने को लेकर बेहद कन्फ्यूजन की स्थिति देखने को मिलती है। ऐसे में आज हम आपके इस कंफ्यूजन को इस खबर के जरिए दूर करेंगे और मेडिकल की पढ़ाई के लिए देश के शीर्ष कॉलेज के बारे में बताएंगे। आज इस खबर के जरिए हम देश के टॉप 5 मेडिकल कॉलेज को जानेंगे, आप नीचे दी गई सूची के माध्यम से अवगत हो सकते हैं।
देश के टॉप 5 मेडिकल संस्थान
- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स दिल्ली
- स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, चंडीगढ़
- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
- राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु
- जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, पुडुचेरी
मेडिकल की पढ़ाई के लिए देश के पांच सबसे शीर्ष संस्थानों की सूची में AIIMS Delhi का नाम पहले पायदान पर है। वहीं, इसके बाद स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, चंडीगढ़ का नाम है। ऐसे ही पांचवे स्थान पर जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, पुडुचेरी है। उक्त सूची में बताई गई कॉलेज रैंकिंग NIRF रैंकिंग 2024 के अनुसार है। ये देश के टॉप मेडिकल संस्थान हैं, इनमें दाखिला मिलने बेहद कठिन होता है। इसलिए इन कॉलेजों में चुनिंदा कैंडिडेट्स को ही एडमिशन मिल पाता है, जिसके लिए स्टूडेंट्स जी तोड़ मेहनत करते हैं।
डेंटिस्ट की पढ़ाई के लिए टॉप 4 संस्थान
NIRF रैंकिंग 2024 के अनुसार, इस लिस्ट में पहला पायदान पर चेन्नई के सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज का नाम है। दूसरे स्थान पर मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस का नाम है। तीसरे स्थान पर डी वाई पाटिल विद्यापीठ, पुणे है और चौथे पायदान पर लखनऊ में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी का नाम आता है।
ये भी पढ़ें-
इंजीनियरिंग के लिए ये हैं देश के टॉप 10 कॉलेज, एक में भी हो गया एडमिशन तो लाइफ सेट है बॉस