
देवेंद्र फडणवीस
मुंबई: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र विधानसभा में नागपुर हिंसा के बार में स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि शहर में शांति है। जिन लोगों ने भी हमला किया है उन्हें कब्र से भी खोदकर हम बाहर निकालेंगे। कोई ऐसी चादर नहीं जलाई गई जिसपर आयत लिखी थी। उन्होंने कहा कि जानबूझकर यह अफवाह फैलाई गई कि आयत जलाई गई है।
फडणवीस ने कहा- पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हम अभी जांच कर रहे हैं और अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं। इसलिए मेरे और सी पी के बयान में कोई अंतर नहीं है। जिसने हमला किया है उन्हें हम कब्र में से भी खोद कर बाहर निकालेंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल शहर शांत हैं। 1992 के बाद से नागपुर में कभी दंगे नहीं हुए। कुछ लोगों ने जानबूझकर ये सब किया। जानबूझकर यह अफवाह फैलाई गई कि आयत को जला दिया गया। कोई आयत नहीं लिखी गई और न ही जलाई गई।